ब्रिटेन के जाने माने लेखक लार्ड जैफ्री आर्चर वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी के कायल हैं और वह इस भारतीय बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के महान सर विवियन रिचर्ड्स के साथ सबसे रोमांचक बल्लेबाज मानते हैं.
भारतीय क्रिकेट पर करीबी नजर रखने वाले आर्चर ने कहा कि सहवाग को रन बनाते हुए और गेंदबाजी को धवस्त करने हुए देखना शानदार होता है.
आर्चर ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में जिन बल्लेबाजों को देखा उनमें सहवाग संभवत: विवियन रिचर्डस के अलावा सबसे रोमांचक बल्लेबाजों में शामिल है.’
अपनी लोकप्रिय श्रृंखला ‘द क्लिफटन क्रोनिकल्स’ की तीसरी किताब के लॉन्च के मौके पर कई शहरों के दौरे पर भारत आए आर्चर ने टेस्ट टीम से सहवाग को बाहर करने पर कहा कि यह काफी ‘रोचक’ फैसला है.
उन्होंने कहा, ‘उसे टीम से बाहर किया गया है जो काफी रोचक फैसला है. उसके प्रदर्शन में काफी उतार चढ़ाव आया है.’ आर्चर को लगता है कि भारतीय क्रिकेट ट्वेंटी20 क्रिकेट, आईपीएल और इससे जुड़े काफी अधिक पैसे से प्रभावित है.
आर्चर ने कहा, ‘असली क्रिकेट टेस्ट मैच है जब वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ मैच बचाने के लिए पूरे दिन संघर्ष करते हैं. मैं मोहाली टेस्ट के दौरान स्टेडियम में इतने कम लोगों को देखकर स्तब्ध था. यह अविश्वसनीय है. जब टी20 मैच होता है तो स्टेडियम खचाखच भरा होता है.’
दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के खेल के कायल आर्चर ने कहा, ‘पटौदी के नवाब मेरे मित्र थे. ऑक्सफोर्ड में हम साथ पढ़ते थे. मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं.’
उन्होंने कहा, ‘राहुल द्रविड़ इतना कलात्मक बल्लेबाज है. अनिल कुंबले शानदार कप्तान है और पोंटिंग-हरभजन मामले में उसने इतनी मर्यादा के साथ बर्ताव किया और बेशक महान सचिन तो महान सचिन ही है.’