scorecardresearch
 

ICC वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्‍लेबाज बने विराट कोहली

विराट कोहली ने वनडे की इंटरनेशनल रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज का खिताब हासिल कर लिया है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में संपन्न हुई श्रृंखला में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन दिया.  रविवार को एकदिवसीय मैंचों में बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान दिया गया.

पिछली सीरीज में 114.66 की औसत से कुल 344 रन बनाने वाले इस 24 वर्षीय बल्लेबाज को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से 38 अंक मिले हैं, जिसकी बदौलत वह तीन पायदान ऊपर उठकर एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए.

कोहली ने पुणे मैच में 61 रन, जयपुर में नाबाद रहते हुए 100 रन, मोहाली में 68 रन, और नागपुर में भी नाबाद रहते हुए 115 रन बनाए. कोहली ने अपने करियर में यह स्‍थान पहली बार प्राप्‍त किया है. कोहली को यह स्‍थान तब मिला है, जब उनके 25वें जन्‍मदिन में सिर्फ कुछ दिन शेष रह गए हैं.

सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के बाद कोहली तीसरे ऐसे भारतीय बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍हें एकदिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में यह दर्जा हासिल हुआ है.

सचिन को यह दर्जा पहली बाल 1996 में मिला था. उन्‍होंने यह दर्जा ब्रायन लारा को पीछे करते हुए हासिल किया था. सचिन के पास आखिरी बार यह दर्जा साल 2008 में था.

Advertisement

धोनी को यह दर्जा पहली बार अप्रैल 2006 में हासिल हुआ था. उन्‍होंने रिकी पॉन्टिंग को पीछे ढकेलते हुए यह दर्जा हासिल किया. धोनी को आखिरी बार जुलाई 2010 में एकदिवसीय मैंचों में बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान दिया गया था. धोनी अभी छठे स्‍थान पर हैं.

शनिवार को बेंगलुरु में खत्म हुई सीरीज के बाद कोहली 3 पायदान ऊपर चले गए. कोहली के पहले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला टॉप पर थे. विराट इस सीरीज से पहले 819 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर थे. सीरीज खत्म होने के बाद कोहली के खाते में कुल 857 अंक हैं.

कोहली ने सीरीज के छठे वनडे में सेंचुरी लगाने के साथ ही 869 अंकों की रेटिंग हासिल कर ली थी. आखिरी मैच में शून्य पर रन आउट होने के कारण वह 857 अंकों पर आ गए, हालांकि उन्होंने इस सीरीज में 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी के साथ कुल 344 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement