पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने पत्नी एंड्रिया हेविट से दोबारा शादी रचाई. यह शादी इसलिए से भी दिलचस्प रही कि कांबली का बेटा भी बाराती बना. विनोद ने अपनी दूसरी पत्नी एड्रिया से शादी इस बार पूरे कैथोलिक परंपरा के साथ की. उन्होंने 2006 में हेविट से प्रेम विवाह किया था. दोनों को शादी से एक बेटा भी है.
बताया जाता है कि कांबली की शराब पीने और देर रात तक दोस्तों संग पार्टी करने की वजह से कांबली और हेविट के रिश्तों में खटास आ गई थी. हेविट से पहले कांबली ने नोएला से तलाक लिया था. बताया जाता है कि कांबली को अपनी गलतियों का एहसास हुआ और उन्होंने इसे सुधारने की कोशिश की. वे कुछ देर अलग रहे लेकिन बेटे के कारण कांबली और हेविट लगातार मिलते रहे.
जब पिछले दिनों कांबली को भरी सड़क पर दिल का दौरा पड़ा तो हेविट ही पूरे वक्त कांबली के साथ अस्पताल में थीं. कांबली को एहसास हुआ कि उन दोनों का प्यार मरा नहीं आज भी जिंदा है.
इसके बाद कांबली ने फिर से हेविट संग अपने जीवन की शुरुआत करने की बात की और हेविट ने उन्हें दोबारा से मौका दे दिया. कांबली और हेविट फिर से एक हो गए और शादी करके एक बार फिर से मियां-बीवी बन गए. कहा जा रहा है कि इस छोटे से सेलिब्रेशन में क्रिकेट और बॉलीवुड के कुछ खास ही लोग शामिल थे.