scorecardresearch
 

बॉक्सर विजेंदर से पुलिस ने क्या-क्या किए सवाल?

ड्रग्स केस में घिरे बॉक्सर विजेंदर की मुसीबत कम होती नहीं नज़र आ रही. उनके खिलाफ जांच का शिकंजा और कसता जा रहा है.

Advertisement
X

ड्रग्स केस में घिरे बॉक्सर विजेंदर की मुसीबत कम होती नहीं नज़र आ रही. उनके खिलाफ जांच का शिकंजा और कसता जा रहा है. पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि ड्रग्स केस के आरोपी अनूप सिंह काहलो के साथ विजेंदर का संपर्क रहा है और पुलिस के पास इस बात को साबित करने के लिए पुख्ता सबूत हैं. विजेंदर से सोमवार को पंचकुला में क़रीब 3 घंटे तक पूछताछ हुई थी. जानें पुलिस ने विजेंदर से कौन-कौन से सवाल पूछे और विजेंदर ने उनके क्‍या जवाब दिए.

सवाल: चंडीगढ़ में किससे मिलने आते हो?
जवाब: कई दोस्‍त और परिवार के सदस्‍य रहते हैं.

सवाल: ड्रग पैडलर अनूप कहलो को जानते हो?
जवाब: मुझे याद नहीं है?

सवाल: तस्‍वीर दिखाएंगे तो पहचान लोगे?
जवाब: हो सकता है पहचान लूं.

सवाल: आपके फोन कॉल डिटेल्‍स से पता चला है कि आपने अनूप से बातें की हैं.
जवाब: मैं बहुत कम फोन करता हूं, ज्‍यादातर मेरे दोस्‍त मरा फोन इस्‍तेमाल करते हैं.

सवाल: राम सिंह से दोस्‍ती की क्‍या वजह है?
जवाब: वो मेरा रूम मेट है, मेरा अच्‍छा दोस्‍त है, ट्रेन पार्टनर है, कई बार उसने स्‍पॉन्‍सरशिप में मदद की है.

सवाल: आपकी तस्‍वीरें हैं ड्रग पेडलर अनूप के साथ?
जवाब: मेरी तस्‍वीर हो सकती है, कई लोगों के साथ होती हैं, लेकिन मेरे को पता नहीं होता कि यो लोग कौन हैं और क्‍या हैं. राम सिंह कई लोगों से मिलवाता था.

Advertisement

सवाल: क्‍या राम सिंह ने आपकी अनूप से मुलाकात करवाई?
जवाब: मुझे याद नहीं है, पर हां अनूप ने एक स्‍पॉन्‍सरशिप दिलाई थी.

सवाल: जगदीश भोला को आप कैसे जानते हैं?
जवाब: चंडीगढ़ मैराथन के दौरान मिला था, खन्‍ना में उसका एक अखाड़ा है, वो पहलवान है.

सवाल: आपने ड्रग्‍स कितनी बार ली?
जवाब: मैंने कभी ड्रग्‍स नहीं ली, कई बार फूड सप्‍लीमेंट लिए हैं, अगर उसमें हो तो कह नहीं सकता.

सवाल: राम सिंह ने कभी आपको बताया कि वो आपको ड्रग्‍स दे रहा है?
जवाब: नहीं.. नशा सोचकर कभी नहीं लिया, मैं तो शराब सिगरेट के विज्ञापन तक नहीं करता.

सवाल: राम सिंह कह रहा है कि आपने भी ड्रग्‍स ली?
जवाब: राम सिंह मेरा अच्‍छा दोस्‍त है, पता नहीं वो ऐसा क्‍यों और किसके दबाव में कह रहा है.

सवाल: हमें आपके बाल और खून के सैंपल चाहिए.
जवाब: मैं नहीं दे सकता, मेरे वकील ने मना किया है.

सवाल: आपकी पत्‍नी की कार कैसे मिली?
जवाब: कुछ दिन पहले राम सिंह ने मुझे उस कार से एयरपोर्ट छोड़ा था, फिर मुझे नहीं पता कि कार कहां और कैसे पहुंची.

Advertisement
Advertisement