कोरोना वायरस संक्रमण के कारण टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने का असर पेरिस में 2024 में होने वाले खेलों के महाकुंभ पर नहीं पड़ेगा.
आयोजन समिति के प्रमुख टोनी एस्तांगुत ने यह बात कही. आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से कल फोन पर बात करने के बाद टोक्यो ओलंपिक 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें- मेसी ने दिखाया बड़ा दिल, बार्सिलोना अस्पताल को दिए 8 करोड़ रुपये
एस्तांगुत ने कहा कि इसका पेरिस खेलों पर असर नहीं पड़ेगा और वे टोक्यो ओलंपिक के तीन साल बाद होंगे. उन्होंने कहा, ‘टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने का फैसला सही है.'
उन्होंने कहा, ‘हम अपने खेलों की तैयारी कर रहे हैं और टोक्यो खेलों का असर उस पर नहीं पड़ेगा. हर जगह के हालात दूसरे हैं. हमें उस तरह का बुनियादी ढांचा खड़ा नहीं करना है. हम अपने शेड्यूल के हिसाब से काम कर रहे हैं.’