टेनिस खिलाड़ी मिशेला क्राइसेक को यहां डब्ल्यूटीए हटरेगेनबोश ग्रास कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन तोहफा मिला जब उनके प्रेमी ने उनके पहले दौर का मैच जीतने के बाद उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा.
नीदरलैंड की 25 वर्षीय मिशेला ने याना सेपेलोवा को 6-3, 4-6, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.
दुनिया की पूर्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ी मिशेला के यह मैच जीतने के बाद उनके प्रेमी जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी मार्टिन एमरिच कोर्ट पर आ गए और उन्होंने घुटने के बल बैठकर शादी का प्रस्ताव रखा जिस पर नीदरलैंड की खिलाड़ी ने हां बोल दिया.
मिशेला ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए बड़ा सरप्राइज था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने इससे पहले भी शादी के बारे में बात की है लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि अभी ऐसा होगा. यह बेहद खास है.’’ मिशेला ने कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं और भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि उसने ऐसा किया. हमारी मुलाकात यहां एक साल पहले हुई थी और मुझे लगता है कि इस पेशकश के लिए यह बेहद खास जगह है.’’