मौजूदा चैम्पियन भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ एशिया बास्केटबॉल एसोसिएशन (SABA) टूर्नामेंट के चौथे संस्करण के फाइनल मैच में श्रीलंका को 93-44 से हरा दिया.
एशियाई चैंपियनशिप-2015 के लिए क्वालीफाई किया
भारतीय टीम ने एक भी मैच हारे बिना खिताब पर कब्जा जमाने के साथ ही एशियाई चैम्पियनशिप-2015 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया. आपको बता दें कि एशियाई चैम्पियनशिप इसी वर्ष 23 सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच चीन में खेला जाएगा,जिसमें भारत, ईरान, जापान और मलेशिया के साथ एक ही ग्रुप में है.
पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया
भारतीय टीम ने दक्षिण एशिया चैम्पियनशिप में अपने पांचों मैच जीते और श्रीलंका से आगे रहा. जबकि चार मैच जीतकर श्रीलंका दूसरे और तीन जीत के साथ नेपाल तीसरे स्थान पर रहा.
-इनपुट IANS