रेलवे की पुरुषों और महिलाओं की बास्केटबॉल टीम ने दिल्ली में आयोजित 61वें आईएमजी-रिलायंस राष्ट्रीय बास्केटबाल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है.
लगातार नौंवी बार राष्ट्रीय बास्केटबाल चैंपियनशिप में रेलवे और दिल्ली की महिलाओं की टीम की फाइनल में भिड़ंत हुई. लगातार आठवें साल भारतीय रेलवे की महिला टीम ने फाइनल में जीत हासिल की.
तालकटोरा स्टेडियम में हुए फाइनल में रेलवे महिला टीम ने दिल्ली को 95-55 से हराया. भारतीय रेलवे ने पिछले 25 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 23 बार कप पर कब्जा किया है.
वहीं दूसरी ओर रेलवे के पुरुषों की टीम ने भी लगातार तीसरी बार फाइनल में जीत हासिल की.