श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के चैंपियन बनने के साथ ही रविवार को ट्वेंटी-20 विश्व कप के चौथे संस्करण का समापन हो गया.
इस टूर्नामेंट की खास बात यह रही है कि अब तक चारों बार चार नई टीमें चैंपियन बनकर सामने आई हैं.
हरफनमौला डेरेन सैमी की कप्तानी में कैरेबियाई टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 36 रनों से हराकर पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पर कब्जा किया.
33 वर्ष बाद कैरेबियाई टीम ने विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. इससे पहले, वेस्टइंडीज ने 1979 में अंतिम बार एकदिवसीय विश्व कप जीता था.
इससे पहले, वर्ष 2010 विश्व कप में हरफनमौला पॉल कोलिंगवुड की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट पर कब्जा किया था.
2009 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम ने सबको चौंकाते हुए फाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था. उस समय पाक टीम के कप्तान यूनिस खान थे.
2007/08 के उद्घाटन टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में गजब का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हराकर इस ट्रॉफी को जीता था.