इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में मैन आफ द सीरीज बने भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने रविवार को 19वें स्थान के साथ आईसीसी की नए एकदिवसीय बैटिंग रैंकिंग में टॉप 20 में जगह बनाई. बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने कार्डिफ में दूसरे वनडे में 75 गेंद में 100 रन की पारी खेली थी और सीरीज में चार मैचों में 53.33 की औसत से 160 रन बनाए थे. भारत ने श्रृंखला 3-1 से जीती.
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तीन स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं जबकि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी छठे स्थान पर हैं. धवन ने चौथे वनडे में 97 रन की पारी खेली जबकि सीरीज की चार पारियों में 155 रन बनाए. सीरीज से सबसे अधिक फायदा हालांकि अजिंक्य रहाणे को हुआ जो 32 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
रहाणे ने बर्मिंघम में 100 गेंद में 106 रन की पारी खेली जबकि सीरीज में सबसे अधिक 192 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने एक शतक की मदद से कुल 163 रन बनाए. वह 13 स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि उनके हमवतन हाशिम अमला दूसरे स्थान पर हैं.
गेंदबाजों में भारत के मोहम्मद शमी को सबसे अधिक फायदा हुआ है. वह आठ स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं. शमी सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 152 रन देकर आठ विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा पांचवें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय गेंदबाज बने हुए है. वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से 13 रेटिंग अंक पीछे हैं जो चौथे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के सईद अजमल गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे हैं.
स्टीवन फिन ने 10वें स्थान के साथ खिलाड़ियों की गेंदबाजी रैंकिंग में दोबारा वापसी की है. आलराउंडरों की सूची में जडेजा बांग्लादेश के साकिब अल हसन को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज शीर्ष पर हैं.
भारत टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है जबकि उसके बाद दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नंबर आता है.