देश के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों बिशन सिंह बेदी, इरापल्ली प्रसन्ना और भागवत चंद्रशेखर ने बुधवार को दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की जमकर सराहना की और उन्हें देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया. स्पिन तिकड़ी ने हालांकि यह भी कहा कि वे अगर किसी बल्लेबाज को उसके कलात्मक शॉट्स के लिए देखना चाहेंगे तो वो होंगे गुंडप्पा विश्वनाथ.
कोलकाता के प्रख्यात क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन्स के 150 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बेदी ने कहा, 'भारत में अब तक हुए बल्लेबाजों में गावस्कर ही एकमात्र कंप्लीट बल्लेबाज रहे हैं. एक बार इसी विषय पर मेरी विजय मांजरेकर से चर्चा हुई तो उन्होंने विजय मर्चेंट को अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताया. लेकिन मुझे इस पर विश्वास नहीं है कि भारत में कोई गावस्कर से अच्छा बल्लेबाज हो सकता है.'
प्रसन्ना ने कहा कि चूंकि उस समय भारत के पास कोई भी अच्छा तेज गेंदबाज नहीं था, इसलिए गावस्कर अभ्यास के दौरान स्पिन गेंदबाजी पर ही अभ्यास किया करते थे. जबकि टेस्ट मैचों में वह दुनिया के सबसे तेज तर्रार तेज गेंदबाजों का सामना करते थे.
प्रसन्ना ने कहा, 'वह बिल्कुल सपाट पिचों पर बिना कोई सुरक्षा कवच पहने खेला करते थे और इसी तरह उन्होंने करियर में 10,000 रन बनाए. गावस्कर ने माइकल होल्डिंग और एंडी रॉबर्ट्स जैसे वेस्टइंडीज के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों को सफलतापूर्वक खेला. मेरे देखे में निश्चित तौर पर गावस्कर भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.'
गावस्कर की सचिन तेंदुलकर से तुलना करते हुए प्रसन्ना ने कहा, 'सचिन अनेक सुरक्षा कवच पहनकर खेलते थे. इसके बावजूद मैंने सचिन को शॉट लगाते वक्त आंखें मूंदते और गेंद को उनके हेलमेट से टकराते देखा है. यह किसी निडर खिलाड़ी के लक्षण नहीं हैं.'