scorecardresearch
 

भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने 28 संभावित खिलाड़ियों के नाम घोषित किए

इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने ईरान के खिलाफ फीफा वर्ल्डकप2018 क्वालीफायर मैच के लिये 28 संभावित खिलाडि़यों के नाम का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X

इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने ईरान के खिलाफ फीफा वर्ल्डकप2018 क्वालीफायर मैच के लिये 28 संभावित खिलाडि़यों के नाम का ऐलान कर दिया है.

एशिया की नंबर एक टीम है ईरान
फीफा रैंकिंग में 38वें नंबर पर काबिज ईरानी टीम फीफा रैंकिंग में सर्वोच्च रैंकिंग वाली एशियाई टीम है. आगामी आठ सितंबर को बेंगलूर के कांतीरावा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स पर होगा. इस मैच से पहले टीम 31 अगस्त को पुणे में नेपाल के साथ दोस्ताना अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.

संभावित टीम इस प्रकार है
(गोलकीपर) सुब्रत पाल, करणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू, अरिंदम भट्टाचार्य, संजीबन घोष. (डिफेंडर) अर्नब मंडल, संदेश झिंगन, एबोरलांग खोंगजी, धनचंद्र सिंह, लालचुआंमाविया, नारायण दास, रिनो अंटो, प्रितम कोताल (मिडफील्डर) धनपाल गणेश, यूजींसन लिंगदोह, केविन लोबो, शहनाज सिंह, जैकीचंद सिंह, प्रणय हलधर, ब्रेंडन फर्नांडिस, फ्रांसिस फर्नांडिस, सी के विनीत, रोलिन बोर्गेस, रोमियो फर्नांडिस (फारवर्ड) एच नरजारी, जेजे लालपेखलुआ, रोबिन सिंह, सुनील छेत्री.

Advertisement
Advertisement