scorecardresearch
 

खेलों के लिए पूरी तरह तैयार हैं स्‍टेडियम: भनोट

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट ने कहा, ‘जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पूरी तरह से बन कर तैयार है.’

Advertisement
X

एआर रहमान के 'यारो इंडिया बुला लिया' थीम सांग तथा चालीस करोड़ की लागत का हवा में झूलते बड़े गुब्बारे और चारों ओर बार-बार रंग बदलती बिजली की रोशनी के बीच कुछ नजारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर देखने को मिला जब पूरी तरह तैयार होने के बाद इस स्थल को पहली बार दिखाया गया.

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह स्थल पर हल्की बारिश के बीच आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट ने स्टेडियम भव्यता का बखान करते हुए कहा, ‘जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पूरी तरह से बन कर तैयार है और इसमें कल भी खेल आयोजित कराये जा सकते हैं.’

उन्‍होंने कहा, ‘मैंने दुनियाभर के खेल स्टेडियम देखे हैं और यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह स्टेडियम विश्व के किसी भी स्टेडियम से कम नहीं है.’

यह पूछने पर कि इन खेलों खासकर हीलियम के गुब्बारे पर करोड़ो रूपये खर्च करने का क्या औचित्य है तो भनोट ने कहा, ‘इन खेलों को दुनियाभर में तीन अरब लोग देखेंगे और 70 से ज्यादा देशों के दस हजार से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी इन खेलों में भाग लेने भारत आ रहे हैं.’

Advertisement

उन्‍होंने कहा, ‘जब आप विश्व स्तर के खेलों की मेजबानी करते हैं तो खर्च करना ही पड़ता है. यह देश की प्रतिष्ठा से भी जुडा होता है.’

Advertisement
Advertisement