scorecardresearch
 

श्रीनिवासन की किस्‍मत पर रविवार को फैसला!

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने साफ किया कि वो इस्तीफा नहीं देंगे. श्रीनिवासन ने कहा कि उन पर दबाव डाला जा रहा है लेकिन इस्तीफे का सवाल नहीं होता है.

Advertisement
X
श्रीनिवासन
श्रीनिवासन

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने साफ किया कि वो इस्तीफा नहीं देंगे. श्रीनिवासन ने कहा कि उन पर दबाव डाला जा रहा है लेकिन इस्तीफे का सवाल नहीं होता है.

मुंबई पहुंचने पर श्रीनिवासन ने पत्रकारों से कहा, ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, मेरा इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है. कोई मुझे इस्तीफा देने के लिये बाध्य नहीं कर सकता है. कुछ लोग अब दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसका सवाल ही पैदा नहीं होता.’

उन्होंने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि बीसीसीआई पूरी तरह से अपने नियमों के हिसाब से चलेगा. कानून अपना काम करेगा.

सीएसके के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ के अभिनेता विंदू दारा सिंह और अन्य सटोरियों के साथ आईपीएल मैचों की सट्टेबाजी में लिप्त रहने की खबरें आने के बाद से ही श्रीनिवासन पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है.

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार रात उनके दामाद को गिरफ्तार कर दिया था जिसके बाद इस तरह की मांग बढ़ गयी है. पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि गुरूनाथ सट्टेबाजी में लिप्त था और इसलिए उसने उसे गिरफ्तार किया.
हालांकि बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार बोर्ड का एक वर्ग श्रीनिवासन के खिलाफ खड़ा हो गया और उन्हें तुरंत बर्खास्‍त नहीं करने की दशा में उनका निलंबन चाहता है.

Advertisement

जिन अन्य लोगों के नाम अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं उनमें पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और हैदराबाद क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि शिवलाल यादव भी शामिल हैं. कोलकाता में रविवार को  होने वाले फाइनल के बाद इस संबंध में कड़े फैसले लिये जा सकते हैं. वहां बोर्ड के अधिकारियों के बीच स्थिति पर बातचीत हो सकती है. वे श्रीनिवासन से सम्मानजनक तरीके से पद छोड़ने के लिये उन्हें मनाने की कोशिश भी कर सकते हैं. श्रीनिवासन के कोलकाता पहुंचने की संभावना है.

श्रीनिवासन का कार्यकाल इस साल सितंबर में समाप्त हो रहा है लेकिन संशोधित नियम के अनुसार वह अगले साल सितंबर तक पद पर रह सकते हैं लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में ऐसी स्थिति नहीं दिख रही है.

बीसीसीआई के शीर्ष पदस्थ सूत्रों ने बताया कि श्रीनिवासन ने अभी तक इस्तीफा देने के संकेत नहीं दिये हैं लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में ऐसी संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है.

इस बीच गुरूनाथ की गिरफ्तारी से चेन्नई सुपरकिंग्स के बने रहने पर भी सवाल उठने लगे हैं लेकिन लगता है कि रविवार को होने वाले फाइनल को किसी तरह का खतरा नहीं है.
सूत्रों ने कहा कि अभी इस तरह का प्रस्ताव नहीं है जिसमें सीएसके फ्रेंचाइजी का करार रद्द करना भी शामिल है क्योंकि गुरूनाथ के खिलाफ पुलिस ने आरोप लगाये हैं और अदालत को उनकी छानबीन करनी है. इस बीच गुरूनाथ को रिमांड कार्यवाही के लिये अदालत में पेश किया गया.

Advertisement
Advertisement