पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर प्रतिबंध झेल रहे हों लेकिन कोच वकार यूनिस ने आज कहा कि इस प्रकरण से उनकी टीम का ध्यान भंग नहीं होगा."/> पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर प्रतिबंध झेल रहे हों लेकिन कोच वकार यूनिस ने आज कहा कि इस प्रकरण से उनकी टीम का ध्यान भंग नहीं होगा."/> पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर प्रतिबंध झेल रहे हों लेकिन कोच वकार यूनिस ने आज कहा कि इस प्रकरण से उनकी टीम का ध्यान भंग नहीं होगा."/>
 

स्‍पॉट फिक्सिंग प्रकरण से ध्यान भंग नहीं होगा: वकार

स्‍पॉट फिक्सिंग में फंसकर भले ही तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर प्रतिबंध झेल रहे हों लेकिन कोच वकार यूनिस ने आज कहा कि इस प्रकरण से उनकी टीम का ध्यान भंग नहीं होगा.

Advertisement
X

स्‍पॉट फिक्सिंग में फंसकर भले ही तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर प्रतिबंध झेल रहे हों लेकिन कोच वकार यूनिस ने आज कहा कि इस प्रकरण से उनकी टीम का ध्यान भंग नहीं होगा.

आईसीसी ने इन तीनों पाक खिलाड़ियों पर जानबूझकर नोबाल गेंद फेंकने पर इस महीने की शुरूआत में प्रतिबंध लगा दिया था. वकार ने कहा कि इस पूरे विवाद पर ड्रेसिंग रूम में जिक्र तक नहीं हो रहा और विश्व कप के दौरान इस विवाद का टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

केन्‍या के खिलाफ मंगलवार को होने वाले विश्व कप मैच के पहले वकार ने कहा, ‘इसका (स्पाट फिक्सिंग प्रकरण) पाकिस्तान टीम पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ रहा है. हम सब जानते हैं कि हाल के समय में हमें कठिन दौर से गुजरना पड़ा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हममें प्रतिभा नहीं है.’

Advertisement
Advertisement