scorecardresearch
 

बीजिंग ओलंपिक में भाग लेने वाले छह पदक विजेताओं समेत नौ एथलीट डोपिंग में सकारात्मक पाए गए

एक बार फिर डोप टेस्ट की वजह से ओलंपिक खेलों में छह पदक विजेताओं समेत नौ एथलीटों को अयोग्य ठहरा दिया गया है. डोप के नमूने की दोबारा जांच में विफल रहने के बाद इन एथलीटों से 2008 बीजिंग ओलंपिक में जीते गए मेडल्स वापस लिए गए हैं.

Advertisement
X
2008 में बीजिंग में हुए थे ओलंपिक गेम्स
2008 में बीजिंग में हुए थे ओलंपिक गेम्स

एक बार फिर डोप टेस्ट की वजह से ओलंपिक खेलों में छह पदक विजेताओं समेत नौ एथलीटों को अयोग्य ठहरा दिया गया है. डोप के नमूने की दोबारा जांच में विफल रहने के बाद इन एथलीटों से 2008 बीजिंग ओलंपिक में जीते गए मेडल्स वापस लिए गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने एथलीटों पर ताजा प्रतिबंधों की घोषणा अपने फैसले में की. इन एथलीटों के भंडारित नमूने डोप में सकारात्मक पाए गए, जब सुधरे हुए तरीके से उसकी दोबारा जांच की गई.

चार एथलीटों से सिल्वर मेडल छीन लिया गया जबकि दो एथलीटों से ब्रॉन्ज मेडल छीना गया. ये पदक वेटलिफ्टिंग, कुश्ती और महिलाओं के स्टीपलचेज में जीते गए थे.

सभी छह एथलीट पूर्व सोवियत देशों- रूस, बेलारूस, यूक्रेन, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान से आते हैं और इन सभी के खून के नमूने में प्रतिबंधित स्टेरॉयड की मात्रा पायी गई है.

Advertisement
Advertisement