scorecardresearch
 

रजत पदक विजेता अंजुम और अपूर्वी ने ओलंपिक कोटा हासिल किए

आईएसएसएफ का यह शीर्ष टूर्नामेंट बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह टोक्यो खेलों की पहली ओलंपिक कोटा प्रतियोगिता है, जिसमें 15 स्पर्धाओं में 60 स्थान दांव पर लगे हुए हैं.

Advertisement
X
अंजुम मोदगिल
अंजुम मोदगिल

अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला सोमवार को आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में क्रमश: रजत पदक और चौथे स्थान पर रहते हुए 2020 ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाली शुरुआती भारतीय निशानेबाजी बनीं.

अंजुम कोरिया की हाना इम (251.1) से पीछे दूसरे स्थान पर रही. कोरिया की ही युनहिया जुंग (228 .0) ने कांस्य पदक हासिल किया.

चौबीस साल की अंजुम ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 248 .4 अंक के साथ रजत पदक जीतकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की सीनियर टीम का खाता खोला.

अपूर्वी 207 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही लेकिन कोटा हासिल करने में सफल रही, क्योंकि एक देश इस प्रतियोगिता से दो ओलंपिक कोटा हासिल कर सकता है.

आईएसएसएफ का यह शीर्ष टूर्नामेंट बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह टोक्यो खेलों की पहली ओलंपिक कोटा प्रतियोगिता है, जिसमें 15 स्पर्धाओं में 60 स्थान दांव पर लगे हुए हैं. इससे पहले क्वालिफिकेशन में अंजुम और अपूर्वी क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर रहे.

Advertisement

इन दोनों निशानेबाजों ने कोटा हासिल किए हैं, लेकिन पूर्व निर्धारित नीति के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ चयन करेगा कि कौन इन स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा जो ओलंपिक से पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और चयन ट्रायल के कुल स्कोर आधारित होगा.

पुरुष 10 मीटर राइफल स्पर्धा में एशियाई खेलों के पदक विजेता दीपक कुमार फाइनल में छठे स्थान पर रहे जिसमें रूस और क्रोएशिया का दबदबा रहा. भारत ने रविवार को जूनियर स्पर्धाओं में दो पदक जीते थे. जूनियर वर्ग में कोटा उपलब्ध नहीं है.

Advertisement
Advertisement