scorecardresearch
 

गोल्ड मेडलिस्ट बन सकते हैं पहलवान योगेश्वर दत्त, लेकिन ये है पेंच

2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त के मेडल का रंग एक फिर से बदल सकता है. योगेश्वर के मेडल का कलर पहले ब्रॉन्ज से सिल्वर हुआ, अब सिल्वर से गोल्ड होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
योगेश्वर दत्त, पहलवान, भारत
योगेश्वर दत्त, पहलवान, भारत

2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त के मेडल का रंग एक फिर से बदल सकता है. योगेश्वर के मेडल का कलर पहले ब्रॉन्ज से सिल्वर हुआ, अब सिल्वर से गोल्ड होने की उम्मीद है.

अजरबैजान के पहलवान असगारोव डोप टेस्ट में फेल
लंदन ओलंपिक के 60 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले अजरबैजान के रेसलर तोघरुल असगारोव डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. रूस के पहलवान बेसिक कुदुखोव डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके ब्रॉन्ज मेडल को सिल्वर में बदल दिया गया था. हालांकि योगेश्वर ने मानवीय आधार पर ब्रॉन्ज को सिल्वर मेडल में बदलने पर नाखुशी जताई थी. कुदुखोव की 2013 में कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. योगेश्वर ने सिल्वर मेडल को कुदुखोव की फैमिली के पास ही रहने की अपील की थी.

Advertisement

योगेश्वर दत्त को मिलेगा गोल्ड ?

एक अखबार टाइमस ऑफ इंडिया के मुताबिक इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी 2012 के लंदन ओलंपिक और 2008 के बीजिंग ओलंपिक के सैंपल्स की नई टेक्नीक से दोबारा जांच करा रही है. इसी दौरान वर्ल्‍ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने असगारोव का सैंपल पॉजिटिव पाया है. हालांकि एजेंसी ने इसकी जानकारी अभी तक यूनाइटेड वर्ल्‍ड रेसलिंग के साथ शेयर नहीं की है. योगेश्‍वर दत्‍त ने लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इनके सैंपल का दोबारा टेस्‍ट होना अभी बाकी है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने हालांकि योगेश्‍वर को गोल्‍ड मिलने की खबर की जानकारी होने से इनकार किया है.

ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं

योगेश्वर दत्त का ब्रॉन्ज मेडल गोल्ड में बदलता है, तो वह ओलंपिक में निजी तौर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं. इससे पहले अभिनव बिंद्रा बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement