scorecardresearch
 

पत्नी सानिया से मिलने भारत पहुंचे शोएब मलिक

टेनिस विमेंस डबल्स रैंकिंग में टॉप पर पहुंची सानिया मिर्जा से मिलने उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक गुरुवार देर रात नई दिल्ली के लिए रवाना हुए. सानिया मिर्जा के जश्न में शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं शोएब मलिक.

Advertisement
X
शोएब मलिक
शोएब मलिक

टेनिस विमेंस डबल्स रैंकिंग में टॉप पर पहुंची सानिया मिर्जा से मिलने उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक गुरुवार देर रात नई दिल्ली के लिए रवाना हुए. सानिया मिर्जा के जश्न में शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं शोएब मलिक.

भारत रवाना होने से पहले मलिक ने इन खबरों को भी खारिज किया कि वह और सानिया जल्द ही माता पिता बन सकते हैं. मलिक ने कहा, ‘मैं अपनी पत्नी के पास भारत जा रहा हूं और उसके दुनिया में नंबर एक बनने पर पूरे भारत में आयोजित जश्न समारोह में उसके साथ रहूंगा.’

मलिक ने कहा कि वह और सानिया काफी व्यस्त पेशेवर जीवन जी रहे हैं इसलिए फिलहाल वे माता पिता नहीं बनने जा रहे. उन्होंने कहा, ‘फिलहाल खेल प्रतिबद्धताओं के कारण हम दोनों का कार्यक्रम काफी व्यस्त हैं.’ मलिक ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान टीम में वापसी का प्रयास कर रहा हूं. हम अपनी प्रतिबद्धताओं के बीच अधिक से अधिक समय साथ बिताना चाहते हैं.’

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement