scorecardresearch
 

38 साल के शोएब अख्तर ने 20 वर्षीय रूबाब से किया निकाह

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खबर पख्तूनखवा प्रांत के हरिपुर की रहने वाली 20 वर्षीय लड़की के साथ शादी कर ली है. दुनिया टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार अख्तर ने रूबाब से हरिपुर में निकाह किया.

Advertisement
X
शोएब अख्तर ने रचाया निकाह
शोएब अख्तर ने रचाया निकाह

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खबर पख्तूनखवा प्रांत के हरिपुर की रहने वाली 20 वर्षीय लड़की के साथ शादी कर ली है. दुनिया टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार अख्तर ने रूबाब से हरिपुर में निकाह किया.

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हक मेहर की रकम पांच लाख रुपये अदा की गयी. इस निकाह समारोह में अख्तर के माता पिता भी उपस्थित थे.’ अख्तर ने पहले इन रिपोर्टों का खंडन किया था कि वह उस लड़की से शादी करने वाले हैं जो उनके माता पिता की पसंद है. अख्तर अभी 38 साल के हैं. उनके करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि यह तेज गेंदबाज और उनका परिवार 12 जून को लड़की के घर गया था जहां दोनों परिवारों ने निकाह की तारीख तय की थी.

आपको बता दें कि पिछले दिनों जब मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि शोएब अख्तर 17 वर्षीय लड़की से निकाह करने जा रहे हैं तो खुद शोएब ने इसका खंडन किया था. इतना ही नहीं, शोएब ने इस खबर का खंडन करते हुए ट्वीट भी किए थे जिसमें उन्होंने मीडिया को अफवाहें ना फैलाने सलाह भी दी थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement