पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खबर पख्तूनखवा प्रांत के हरिपुर की रहने वाली 20 वर्षीय लड़की के साथ शादी कर ली है. दुनिया टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार अख्तर ने रूबाब से हरिपुर में निकाह किया.
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हक मेहर की रकम पांच लाख रुपये अदा की गयी. इस निकाह समारोह में अख्तर के माता पिता भी उपस्थित थे.’ अख्तर ने पहले इन रिपोर्टों का खंडन किया था कि वह उस लड़की से शादी करने वाले हैं जो उनके माता पिता की पसंद है. अख्तर अभी 38 साल के हैं. उनके करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि यह तेज गेंदबाज और उनका परिवार 12 जून को लड़की के घर गया था जहां दोनों परिवारों ने निकाह की तारीख तय की थी.
आपको बता दें कि पिछले दिनों जब मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि शोएब अख्तर 17 वर्षीय लड़की से निकाह करने जा रहे हैं तो खुद शोएब ने इसका खंडन किया था. इतना ही नहीं, शोएब ने इस खबर का खंडन करते हुए ट्वीट भी किए थे जिसमें उन्होंने मीडिया को अफवाहें ना फैलाने सलाह भी दी थी.
Wishes are always welcome BUT NOT for some crap rumour...My journalist friends,I expect sensible reporting and not rumour spreading.Thanks!
— Shoaib Akhtar (@DaFastestBowler) June 7, 2014
"I would like to confirm that I'm not getting married to 17 year old girl,there is absolutely no truth in the story being reported..(Contd.)
— Shoaib Akhtar (@DaFastestBowler) June 7, 2014
...If not me,atleast respect the girl! Totally False"
— Shoaib Akhtar (@DaFastestBowler) June 7, 2014