scorecardresearch
 

IPL आयोजन स्थल बदलना सूखे का हल नहीं: धोनी

टीम इंडिया के वनडे और टी20 क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सूखा ग्रसित महाराष्ट्र में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर चल रहे हंगामे के बीच कहा कि मैचों का स्थल बदलना इस स्थाई संकट का हल नहीं है क्योंकि इसके दीर्घकालिक समाधान की जरूरत है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के वनडे और टी20 क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सूखा ग्रसित महाराष्ट्र में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर चल रहे हंगामे के बीच कहा कि मैचों का स्थल बदलना इस स्थाई संकट का हल नहीं है क्योंकि इसके दीर्घकालिक समाधान की जरूरत है.

जब महेंद्र सिंह धोनी से महाराष्ट्र में सूखे के बारे में उनके विचार देने के लिए पूछा गया तो धोनी ने कहा, ‘अगर आप देखो तो ये सभी सवाल सुनने में अच्छे लगते हैं, मुझे लगता है कि इसका दीर्घकालिक हल करना जरूरी है.’ राज्य में पीने योग्य पानी का संकट है जिससे आईपीएल मैच के आयोजन को लेकर काफी विवाद हो रहा है और बॉम्बे हाई कोर्ट में जन हित याचिका दायर कर स्टेडियमों की पिचों के रखरखाव के लिए भारी मात्रा में पानी के इस्तेमाल को चुनौती दी गई. इससे आईपीएल के सभी मैचों को महाराष्ट्र से बाहर करने की मांग की जा रही है.

Advertisement

महाराष्ट्र में तीन बड़े शहरों मुंबई, पुणे और नागपुर में कुल 20 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से एक शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा चुका है.

धोनी ने कहा, ‘आईपीएल का पांचवां, छठा या सातवां मैच हो या नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे कुछ ज्यादा फर्क पड़ेगा.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमें इसका लंबे समय के लिए हल ढूंढना होगा. हम किस तरह से सुनिश्चित करें कि जहां पानी की कमी हो, पानी उन इलाकों में भेजा जाए.’

धोनी ने कहा, ‘मैंने टीवी पर जो देखा है, वहां कुछ बांध ऐसे हैं, जहां केवल एक या दो फीसदी पानी ही बचा है. इसलिए इसका लंबे समय के लिए हल ढूंढना होगा.’

Advertisement
Advertisement