scorecardresearch
 

पोंटिंग, लारा से ऊपर हैं सचिन तेंदुलकरः शॉन टैट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टैट ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को हमवतन रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा से ऊपर आंका.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टैट ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को हमवतन रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा से ऊपर आंका.

टैट ने कूह स्पोर्टस क्रिकेट डेवलेपमेंट सेंटर के लांच के मौके पर पत्रकारों से कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ मेरा करियर काफी छोटा था. मैं भाग्यशाली था कि ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर के खिलाफ तथा रिकी पोंटिंग के साथ खेला, लेकिन मुझे लगता है कि सचिन इन दोनों से कहीं ज्यादा ऊपर हैं.'

टैट ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ 2011 विश्व कप मैच में अंतिम बार तेंदुलकर का विकेट लेकर वह काफी खुश थे.

उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से 2011 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैंने अंतिम मैच खेला और इसमे मैंने सचिन को अंतिम बार आउट भी किया. उन्होंने उस मैच में 50 रन बनाये थे और भारत ने हमें हराया था. लेकिन मेरे लिये उनका विकेट चटकाना हमेशा यादगार रहेगा.'

Advertisement

पढ़ें सचिन से जुड़ी ये खबरें:
सचिन तेंदुलकर की पांच तस्वीरों के साथ जारी हुआ कोलकाता टेस्ट का टिकट
तेंदुलकर के विदाई टेस्ट के लिये टिकट की कीमत तय
विजडन सर्वकालिक वर्ल्ड टेस्ट इलेवन में ब्रैडमैन कप्तान और चौथे नंबर पर क्रिकेट का 'भगवान
विज्ञापन के फोटोशूट में मूंछों में दिखेंगे सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की आखिरी पारी नहीं देख पाएंगे शाहरुख खान
सचिन के बल्लों के डॉक्टर की विश, आखिरी टेस्ट में लारा का रेकॉर्ड तोड़ें तेंदुलकर
कोई नहीं चाहेगा सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी



Advertisement
Advertisement