scorecardresearch
 

सचिन से बड़े स्कोर की उम्मीद: शॉन पॉलक

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एवं कप्तान शॉन पॉलक ने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि सचिन का करियर अद्वितीय रहा है, तथा उसका समापन भी शानदार तरीके से होना चाहिए. पॉलक ने उम्मीद जताई कि सचिन अपने अंतिम टेस्ट में बड़ा स्कोर बनायेंगे.

Advertisement
X
शॉन पॉलक
शॉन पॉलक

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एवं कप्तान शॉन पॉलक ने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि सचिन का करियर अद्वितीय रहा है, तथा उसका समापन भी शानदार तरीके से होना चाहिए. पॉलक ने उम्मीद जताई कि सचिन अपने अंतिम टेस्ट में बड़ा स्कोर बनायेंगे. पॉलक उन कुछ प्रमुख गेंदबाजों में रहे हैं, जिन्होंने सचिन के खिलाफ आक्रमण में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है. पॉलक को सचिन के और नजदीक आने का मौका तब मिला जब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का कोच बनाया गया.

पॉलक ने सचिन के विदाई मैच से पहले बुधवार को ट्वीट किया, 'विशाल अपेक्षाओं के बीच उन्होंने (सचिन) खुद को जैसे ढाला उसका सारा श्रेय सचिन को ही जाता है. इतना ही नहीं दिन पर दिन वह भारतीय प्रशंसकों में अपने प्रति अपेक्षाएं बढ़ाते ही गए.'

सचिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे अपने 200वें टेस्ट के साथ ही अपने 24 वर्षो के सुनहरे क्रिकेट करियर को अलविदा कह देंगे.

पॉलक ने अपनी ट्विटर टिप्पणी में आगे कहा, 'मेरे हिसाब से 200 टेस्ट मैच खेलना अद्वितीय उपलब्धि है. सचिन को खेलते देखना और उनके खिलाफ खेलना दोनों ही अद्भुत होता है. वह खेलों के सच्चे दूत हैं.'

पॉलक ने अंत में कहा, 'मैं उन्हें उनके 200वें टेस्ट के लिए शुभकामनाएं देता हूं. क्रिकेट के एक दीवाने के तौर पर मैं उनसे विदाई टेस्ट में उनके अब तक के करियर जितना ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं.'

Advertisement
Advertisement