scorecardresearch
 

AUS OPEN: सेरेना विलियम्स बाहर, 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का इंतजार बढ़ा

Serena Williams knocked out of Australian Open क्वार्टर फाइनल में सेरेना विलियम्स को चेक गणराज्य की 7वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा ने हरा दिया.

Advertisement
X
Serena Williams knocked out of Australian Open
Serena Williams knocked out of Australian Open

मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम की बराबरी के लिए सेरेना विलियम्स को अभी और इंतजार करना होगा. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की 7वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा ने हरा दिया. अब सेमीफाइनल में प्लिसकोवा का सामना नाओमी ओसाका से होगा.

सेरेना ने वर्ल्ड नंबर-1 सिमोना हालेप को चौथे दौर में हराया था, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें 4-6, 6-4, 5-7 से पराजय झेलनी पड़ी. यह मुकाबला 2 घंटे 10 मिनट तक चला. अब सेरेना मई में फ्रेंच ओपन में कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश करेंगी.

प्लिसकोवा तीसरी बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंची हैं. इससे पहले वह 2017 में फ्रेंच ओपन और पिछले साल अमेरिकी ओपन के अंतिम चार में पहुंची थीं. दूसरी ओर चौथी वरीयता प्राप्त ओसाका 1994 में किमिको डेट के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन अंतिम चार में पहुंचने वाली जापान की पहली खिलाड़ी बनी.

Advertisement

ओसाका ने यूक्रेन की छठी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना को 6-4, 6- 1 से हराया. वह अमेरिकी ओपन के बाद लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंची हैं. स्वितोलिना को दूसरे सेट में कंधे या गले में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह लय कायम नहीं रख सकी. दूसरे सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की आठवीं वरीयता प्राप्त पेट्रा क्विटोवा का सामना अमेरिका की गैर वरीय डेनियेले कोलिंस से होगा.

Advertisement
Advertisement