scorecardresearch
 

टीम इंग्लैंड को स्पि‍नरों के खि‍लाफ आक्रामक रवैया अपनाना होगा: गांगुली

वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम 0-2 से पीछे चल रही है. जाहिर तौर पर सीरीज उसकी हाथों से जा चुकी है. टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में पिट गई है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि बेहतर प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड की टीम को स्पि‍न गेंदबाजों को बेहतर ढंग से खेलने की जरूरत है.

Advertisement
X
सौरव गांगुली की फाइल फोटो
सौरव गांगुली की फाइल फोटो

वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम 0-2 से पीछे चल रही है. जाहिर तौर पर सीरीज उसकी हाथों से जा चुकी है. टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में पिट गई है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि बेहतर प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड की टीम को स्पि‍न गेंदबाजों को बेहतर ढंग से खेलने की जरूरत है. इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 3-1 से पराजित किया था.

गांगुली की राय है कि एलिस्टेयर कुक की अगुवाई वाली टीम को अपना मानसिक रवैया बदलना चाहिए. ‘द मिरर’ ने गांगुली के हवाले से लिखा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड वनडे मैचों में अपनी बल्लेबाजी के मामले में गलती कर रहा है. उन्हें लगता है कि 300 रन बनाना मुश्किल काम है. लेकिन क्यों? उन्हें मानसिक रवैया बदलना होगा. ऐसा क्यों है कि एक भारतीय टीम यहां आती है और 300 रन तक बना लेती है.’ गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड के खि‍लाड़ी जैसे ही देखते हैं कि पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है, वे जूझते दिखते हैं.

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने गांगुली ने कहा कि कुक एंड कंपनी को अगर 300 से ज्यादा रन का स्कोर बनाना है तो उन्हें भारतीय स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपना होगा. 2002 नेटवेस्ट फाइनल में जीत में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले गांगुली ने कहा, ‘एलिस्टेयर कुक तीन गेंदों पर रन नहीं बना सका और फिर उसने फैसला किया कि जो भी गेंद होगी उसे खेलेगा और वह विकेट दे बैठा. आपको इससे बेहतर स्पिन खेलने का तरीका ढूंढना होगा. आप भले ही कुछ गेंद में स्कोर नहीं बना सको, लेकिन अगर आप विकेट नहीं गंवाओगे तो आप अपनी पारी में बाद में इसकी भरपाई कर सकते हो.’

Advertisement
Advertisement