scorecardresearch
 

टी20 में रैना की काबिलियत पर सवाल नहीं उठा सकता कोईः गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि सुरेश रैना पर बतौर टी20 बल्लेबाज सवाल नहीं खड़े किए जा सकते. गांगुली ने कहा कि इस टी20 वर्ल्ड कप में सफलता से उनका आगे के बड़े टूर्नामेंटों के लिए ये आत्मविश्वास बढ़ेगा. रैना ने इस वर्ल्ड कप में अब तक दो अभ्यास मैचों सहित चार मैचों में 41, 54, नाबाद 35 और नाबाद 4 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सफलता का श्रेय गांगुली से मिली टिप्स को दिया.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि सुरेश रैना पर बतौर टी20 बल्लेबाज सवाल नहीं खड़े किए जा सकते. गांगुली ने कहा कि इस टी20 वर्ल्ड कप में सफलता से उनका आगे के बड़े टूर्नामेंटों के लिए ये आत्मविश्वास बढ़ेगा. रैना ने इस वर्ल्ड कप में अब तक दो अभ्यास मैचों सहित चार मैचों में 41, 54, नाबाद 35 और नाबाद 4 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सफलता का श्रेय गांगुली से मिली टिप्स को दिया.

सुरेश पर कभी शक नहीं था
गांगुली ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में कहा, मुझे सुरेश की प्रतिभा और योग्यता पर कभी शक नहीं था. उसने छोटे प्रारूप में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया. वह टी20 का खतरनाक बल्लेबाज है और किसी भी विरोधी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. मुझे पूरा विश्वास है कि आईसीसी विश्व टी20 की वर्तमान फॉर्म वह आगे बड़े टूर्नामेंटों में भी बरकरार रखेगा. उन्होंने कहा, आगे चुनौतियां काफी कड़ी हैं. वह बोले, भारत को जुलाई से सितंबर के बीच इंग्लैंड दौरे, आस्ट्रेलिया दौरे और विश्व कप में खेलना है. मैं चाहता हूं कि उसे इन श्रृंखलाओं में भी सफलता मिले.

रैना से क्या कहा, नहीं बता सकता
गांगुली से पूछा गया कि उन्होंने रैना को क्या तकनीकी सलाह दी. उन्होंने कहा, हां मेरी सुरेश से बात हुई थी, लेकिन मैंने उससे बहुत निजी बातें की और मैं उसे मीडिया को नहीं बता सकता. वह मेरा साथी है और कभी उसे मेरी मदद की जरूरत पड़ती है तो उसे मदद मुहैया कराना मेरा फर्ज है. गांगुली बोली, जो भी मेरी सलाह चाहता है, मैं हमेशा उसके लिये तैयार रहता हूं और मैं इसको लेकर हो हल्ला नहीं मचाना चाहता.

Advertisement

युवराज को दी दिलासा
गांगुली शुरू में युवराज सिंह के मेंटर रहे हैं और उनका मानना है कि बायें हाथ के इस बल्लेबाज की खराब फार्म को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, युवराज अभी केवल दो मैचों में रन नहीं बना पाया. हमें इसे बड़ा मसला नहीं बनाना चाहिए. वह भी इंसान है और मुश्किल दौर से गुजर सकता है. उसमें इससे बाहर निकलने की प्रतिभा है. मुझे कोई भी ऐसा खिलाड़ी बता दो जो शीर्ष स्तर पर 14, 15 या 16 साल खेला हो और कभी उसकी फॉर्म नहीं गड़बड़ायी हो. ऐसा होता ही है क्योंकि खेलों की प्रकृति ऐसी होती है.

Advertisement
Advertisement