scorecardresearch
 

आईपीएल7 में कोई टीम फेवरिट नहीं, अंडरडॉग कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन, बोले सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि सातवें इंडियन प्रीमियर लीग में कोई भी टीम चैंपियन बन सकती है. उनके मुताबिक इस सीजन में अब तक अंडरडॉग रही टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही है जबकि मजबूत टीमें शुरू में लड़खड़ा गई हैं.

Advertisement
X

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि सातवें इंडियन प्रीमियर लीग में कोई भी टीम चैंपियन बन सकती है. उनके मुताबिक इस सीजन में अब तक अंडरडॉग रही टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही है जबकि मजबूत टीमें शुरू में लड़खड़ा गई हैं.

गांगुली ने कैब के विजन 20-20 बल्लेबाजी शिविर के दौरान आईपीएल पर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह पहला आईपीएल है जिसमें सभी टीमों की स्थिति एक जैसी है. कोई भी खिताब का प्रबल दावेदार नहीं है. कोलकाता नाइटराइडर्स और पुणे वारियर्स की तरफ से खेल चुके गांगुली ने किंग्स इलेवन पंजाब के शानदार प्रदर्शन का जिक्र किया, जिसने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं. उन्होंने कहा, ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन अविश्सनीय है और डेविड मिलर भी उनसे पीछे नहीं हैं.

इस बीच पिछले साल शुरू किए गए विजन 20-20 कार्यक्रम को इन रिपोर्टों से झटका लगा है कि तेज गेंदबाजी के सलाहकार वकार यूनिस को पाकिस्तानी कोच नियुक्त किया जा रहा है. गांगुली ने हालांकि कहा कि यूनिस अब भी कैब से जुड़े हैं और श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी. उन्होंने कहा, अभी उन्हें पाकिस्तानी कोच बनाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. वर्तमान में उनका हमारे साथ अनुबंध है. देखते हैं क्या होता है. मैं अभी इस बारे में बात नहीं करूंगा.

Advertisement
Advertisement