scorecardresearch
 

फैमिली सर्किल कप: सानिया मिर्जा वर्ल्ड नंबर-1 डबल्स खिलाड़ी बनने से एक जीत दूर

भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी फैमिली सर्किल कप के फाइनल में पहुंच गई है. अगर सानिया-हिंगिस की जोड़ी ये खिताब जीत लेती है तो सानिया महिला डबल्स में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बन सकती हैं.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)

भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी फैमिली सर्किल कप के फाइनल में पहुंच गई है. अगर सानिया-हिंगिस की जोड़ी ये खिताब जीत लेती है तो सानिया महिला डबल्स में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी बन सकती हैं.

इससे पहले शनिवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने एला कुद्रयात्सेव और एनस्तासिया पावलूचेंकोवा की जोड़ी को 6-4, 1-6, 10-7 से हरा दिया.

सानिया-हिंगिस को फाइनल में कैसी डेलाक्वा और दारिजा जुराक की जोड़ी से भिड़ना है. डेलाक्वा-जुराक की जोड़ी मारिना एराकोविक और एंद्रीया पेटकोविक की जोड़ी को 6-4, 1-6, 10-5 से हराकर फाइनल में पहुंची है. यानी खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली दोनों जोड़ियों ने सेमीफाइनल में लगभग बराबर अंतर से अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी है.

सानिया ने सेमीफाइनल मैच के बाद कहा, 'बारिश से बाधित मैच में खेलना हमेशा मुश्किल होता है. बारिश के बाद विपक्षी जोड़ी ने बेहद आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया और लगातार छह प्वॉइंट्स हासिल कर लिए. लेकिन हमें खुद पर यकीन था और इसी की बदौलत हम जीत गए.'

Advertisement

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement