scorecardresearch
 

सायना दूसरे स्थान पर, कश्यप सातवें स्थान पर पहुंचे

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल ने ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में फिर दूसरा स्थान हासिल कर लिया, जबकि पी कश्यप दो पायदान चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए.

Advertisement
X
सायना नेहवाल
सायना नेहवाल

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल ने ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में फिर दूसरा स्थान हासिल कर लिया, जबकि पी कश्यप दो पायदान चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए.

सायना पिछले सप्ताह रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गई थी, लेकिन ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद उसने फिर दूसरा स्थान हासिल कर लिया. लंदन ओलंपिक क्वार्टर फाइनल खेलने वाले कश्यप ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.

दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी कश्यप सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. अजय जयराम 31वें जबकि आरएमवी गुरुसाइदत्त और सौरभ वर्मा क्रमश: 36वें और 39वें स्थान पर है. आनंद पवार 44वें स्थान पर हैं. पीवी सिंधु 16वीं पायदान पर हैं.

Advertisement
Advertisement