scorecardresearch
 

एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिपः साइना और सिंधू को मिली हार, खत्म हुई भारतीय चुनौती

एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में साइना नेहवाल और पी वी सिंधु दोनों के क्वार्टरफाइनल में तीन सेटों में मुकाबला हारने के साथ ही शुक्रवार को प्रतियोगिता में भारत की चुनौती खत्म हो गई.

Advertisement
X
साइन नेहवाल
साइन नेहवाल

एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में साइना नेहवाल और पी वी सिंधु दोनों के क्वार्टरफाइनल में तीन सेटों में मुकाबला हारने के साथ ही शुक्रवार को प्रतियोगिता में भारत की चुनौती खत्म हो गई.

दुनिया की नंबर एक साइना चीन ताइपे की पांचवीं वरीयता प्राप्त त्जू यिंग ताई से 55 मिनट लंबे मुकाबले में 21-16, 13-21, 18-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. वहीं चोट से उबरने के बाद पहली प्रतियोगिता में खेल रही सिंधु को भी 52 मिनट तक चले एक मुकाबले में टॉप वरीय चीन की ली शिरूई से 21-11 19-21 8-21 से हार का सामना करना पड़ा.

ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना को चीनी ताइपे की खिलाड़ी के खिलाफ हमेशा मुश्किलें आई हैं हालांकि उन्होंने विरोधी खिलाड़ी को पहले पांच बार हराया है. लेकिन पिछले पांच मुकाबलों में साइना को त्जू यिंग ताई ने हर बार हराया है और ये मैच भी अलग नहीं था.

साइना ने पहले सेट में 6-10 से पीछे होने के बाद वापसी करते हुए 11-11 से बराबरी कर ली और आखिर में सेट 21-16 से अपने नाम कर लिया. लेकिन दूसरे सेट में चीन ताइपे की खिलाड़ी ने साइना को कोई मौका नहीं दिया और शुरुआत में बढ़त बनाने के बाद लगातार पांच अंक लेकर 14-7 से आगे हो गईं और फिर सेट 21-13 से जीत लिया.

Advertisement

निर्णायक सेट में त्जू यिंग ताई ने 5-1 की बढ़त ले ली. साइना ने भी दम दिखाया और फिर दोनों 17-17 के स्कोर पर पहुंच गए और आखिकार चीन ताइपे की खिलाड़ी ने 21-18 से सेट जीतने के साथ मैच अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल में जगह बनाई.

वहीं सिंधु ली के खिलाफ 1-1 के रिकॉर्ड के साथ मैच में उतरी थीं और पहले सेट मे 8-1 की बढ़त बना ली. ली इस अंतर को पाट नहीं पाईं और सिंधु ने बढ़त को मजबूत करने के साथ पहला सेट अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में भी सिंधु ने 7-3 की शुरुआती बढ़त हासिल की लेकिन ली ने पीछा करते हुए 9-9 से बराबरी कर ली और फिर 17-13 की बढ़त बना ली. सिंधु ने अंतर कम करते हुए स्कोर 19-20 पर ला खड़ा किया लेकिन ली ने अगला अंक अपने नाम करते हुए सेट जीत लिया.

तीसरे और निर्णायक दौर में सिंधु ली को अधिक चुनौती नहीं दे पाईं (21-8) और ली ने ज्यादा पसीना बहाए बिना मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement