scorecardresearch
 

साइना नेहवाल रैंकिंग में फिर तीसरे नंबर पर पहुंची

सिंगापुर सुपर सीरीज में क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बैडमिंटन विश्व महासंघ की महिला एकल रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

Advertisement
X
saina nehwal
saina nehwal

सिंगापुर सुपर सीरीज में क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बैडमिंटन विश्व महासंघ की महिला एकल रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साइना इंडोनेशियाई सुपर सीरीज प्रीमियर में अपना एकल खिताब बरकरार रखने में असफल रहने के बाद चौथे स्थान पर खिसक गयी थी लेकिन पिछले हफ्ते सिंगापर में अंतिम आठ में पहुंचने के कारण वह 73510 अंक से तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही.

23 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी नेहवाल इस साल मार्च तक कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दूसरे नंबर पर बनी हुई थी लेकिन थाईलैंड और इंडोनेशिया में खिताब का बचाव नहीं कर पाने से वह चौथे स्थान पर खिसक गयी थी.

मलेशियाई ओपन विजेता पीवी सिंधू घुटने की चोट के कारण जून में लगातार दो टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकी थी, वह अपने 12वें स्थान पर बरकरार है जबकि उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी अरूंधती पंतावने को 10 पायदान का फायदा हुआ है जिससे वह 49वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

Advertisement

चीन की लि जुरेई (87713.42 अंक) और यिहान वांग (74655.77 अंक) रैंकिंग में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर काबिज हैं. पुरुष एकल में पी कश्यप के खराब प्रदर्शन का असर रैंकिंग पर भी पड़ा है जिससे वह दो पायदान के नुकसान से 13वें स्थान पर पहुंच गये है. यह भारतीय खिलाड़ी इंडोनेशिया और सिंगापुर में पहले राउंड में हार गया था.

आरएमवी गुरूसाईदत्त और अजय जयराम भी पुरुष एकल रैंकिंग में एक एक पायदान के फायदे से क्रमश: 22वें और 24वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

बी साई प्रणीथ को पांच पायदान का लाभ हुआ है जिससे उन्होंने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 40 रैंकिंग हासिल कर ली जबकि थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड चैम्पियन के श्रीकांत भी एक पायदान के फायदे से 41वें नंबर पर पहुंचे. सौरभ वर्मा अपने 37वें स्थान पर जारी हैं.

महिलाओं के युगल वर्ग में प्रदन्य गद्रे और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने चार पायदान की छलांग लगाकर 28वां स्थान प्राप्त किया.

Advertisement
Advertisement