ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल गुरुवार को जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा वरीयता सूची में पहले स्थान से फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं.
दूसरी ओर, पुरुष एकल वरीयता सूची में भारत के किदांबी श्रीकांत तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. साइना पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब बचाने में नाकाम रहीं थी. वहीं, ओलंपिक चैम्पियन चीन की ली ज्यूरेई एक बार फिर शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब हुई हैं. दोनों खिलाड़ी हालांकि जारी इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में पहुंचने में सफल रही हैं.
वरीयता सूची में साइना के 79192 अंक हैं और वह ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं स्पेन की कैरोलिना मारिन (80752) से नीचे हैं. शीर्ष पर मौजूद चीन की ली ज्यूरेई के कुल 85217 अंक हैं.
गौरतलब है कि ऑल इंग्लैंड सुपर सीरीज में उपविजेता और मार्च में इंडिया ओपन खिताब जीतने के बाद साइना दो अप्रैल को शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब रहीं थी. यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय महिला बनीं.
पुरुष एकल वरीयता सूची में भारत के किदांबी श्रीकांत तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और पांच बार के विश्व चैम्पियन लिन डान से एक पायदान ऊपर हैं. राष्ट्रमंडल खेल-2014 में स्वर्ण पदक जीतने वाले पारुपल्ली कश्यप 12वें जबकि एच. एस प्रनॉय 13 पायदान पर हैं.
राष्ट्रमंडल खेल- 2010 के महिला युगल वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल करने वालीं ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा भी युगल वरीयता में एक स्थान ऊपर 17वें पायदान पर पहुंच गई हैं.
पुरुष या मिश्रित युगल वर्ग के शीर्ष-25 में कोई भी भारतीय जोड़ी शामिल नहीं है.
- इनपुट IANS