scorecardresearch
 

शहीदों के लिए पिघला साइना का दिल, जन्मदिन पर की 6 लाख की मदद

साइना ने कहा कि मेरा दिल उन जवानों के लिये दुखी है जो हमें सुरक्षित रखने के लिये अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं. मैं उन जवानों को वापस नहीं ला सकती जिन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी जान गंवा दी लेकिन मैं छोटी सी राशि के रूप में उन परिवारों को यह छह लाख रूपये की राशि दान में देना चाहती हूं.

Advertisement
X
साइना ने की शहीदों की मदद
साइना ने की शहीदों की मदद

लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल ने छह लाख रुपये प्रत्येक को 50,000 रुपये- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 12 जवानों के परिवारों को दान किये, जो पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में मारे गये थे. साइना ने शुक्रवार को अपना 27वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते जो कुछ हुआ, उससे उन्हें काफी दुख हुआ और यह उन परिवारों के लिये छोटा सा योगदान है जो इतने दुख से गुजर रहे हैं.

साइना ने बंगलुरू में कहा कि मेरा दिल उन जवानों के लिये दुखी है जो हमें सुरक्षित रखने के लिये अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं. मैं उन जवानों को वापस नहीं ला सकती जिन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी जान गंवा दी लेकिन मैं छोटी सी राशि के रूप में उन परिवारों को यह छह लाख रूपये की राशि दान में देना चाहती हूं.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सुकमा मुठभेड़ में 12 सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के लिये कल 1.08 करोड़ रूपये दान में दिये थे.

Advertisement
Advertisement