scorecardresearch
 

फिर उठा पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अजमल के बॉलिंग एक्शन पर सवाल

पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सईद अजमल को गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लियेरिपोर्ट किया गया है. इस मैच में पाकिस्तानी टीम सात विकेट से हार गयी थी.

Advertisement
X
सईद अजमल (फाइल फोटो)
सईद अजमल (फाइल फोटो)

पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सईद अजमल को गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये रिपोर्ट किया गया है. इस मैच में पाकिस्तानी टीम सात विकेट से हार गयी थी.

अजमल ने टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान 10वीं बार पांच विकेट हासिल करने की उपलब्धि हासिल की थी. मैच अधिकारियों ने उन्हें रिपोर्ट किया है और उन्होंने इस गेंदबाज की कई गेंदों पर चिंता व्यक्त की है जिन्हें संदिग्ध माना जा रहा है.

अधिकारियों ने यह रिपोर्ट पाकिस्तानी टीम मैनेजर मोईन खान को भेज दी है जिसमें उन्होंने सूचित किया है कि इस ऑफ स्पिनर के एक्शन की आईसीसी प्रक्रिया के तहत जांच की जायेगी जो टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन रिपोर्ट से संबंधित है.

आईसीसी नियमों के अनुसार अजमल के एक्शन की 21 दिनों के भीतर जांच की जायेगी, लेकिन वह इस जांच का नतीजा आने तक गेंदबाजी जारी रख सकता है. इसका मतलब है कि वह गुरूवार से शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट में भाग ले सकता है.

Advertisement

अजमल ने 34 मैचों में 174 टेस्ट विकेट हासिल किये हैं. यह दूसरा अवसर है जबकि उन्हें संदिग्ध एक्शन के लिये रिपोर्ट किया गया है. अप्रैल 2009 में उनके पदार्पण वर्ष में भी इस गेंदबाज के एक्शन की ‘दूसरा’ गेंद करने के लिये रिपोर्ट की गयी थी लेकिन इसके बाद उनके गेंदबाजी एक्शन में कोई खामी नहीं पायी गयी थी.

Advertisement
Advertisement