scorecardresearch
 

सचिन जब चाहें तब लें संन्यास: राजीव शुक्ला

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी राजीव शुक्ला का मानना है कि सचिन तेंदुलकर के भारतीय क्रिकेट में योगदान को देखते हुए इस महान बल्लेबाज को अपनी शर्तों पर संन्यास लेने की स्वीकृति मिलनी चाहिए.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी राजीव शुक्ला का मानना है कि सचिन तेंदुलकर के भारतीय क्रिकेट में योगदान को देखते हुए इस महान बल्लेबाज को अपनी शर्तों पर संन्यास लेने की स्वीकृति मिलनी चाहिए.

शुक्ला ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट में तेंदुलकर का योगदान बहुत बड़ा है. किसी को भी उसे जाने के लिए कहने की जरूरत नहीं होगी. जब सचिन को लगेगा कि समय आ गया है तो वह खुद ही चला जाएगा.’

तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में भारत की 4-0 की जीत के दौरान टेस्ट श्रृंखला में 32 की औसत से रन बनाए और सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा लेकिन शुक्ला इससे चिंतित नहीं हैं.

शुक्ला ने ‘आज तक’ से कहा, ‘दुनिया में किसी का रिकॉर्ड तेंदुलकर से बेहतर नहीं है. आप उसे हल्के में लेते हुए नजरअंदाज नहीं कर सकते.’ शुक्ला इस तरह बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन से सहमत दिखे जिन्होंने कहा था कि तेंदुलकर से अलग व्यवहार होना चाहिए.

बुधवार से शुरू हो रहे आईपीएल छह में श्रीलंका के खिलाड़ियों के हिस्सा लेने से संबंधित विवाद के संदर्भ में पूछने पर शुक्ला ने कहा कि बोर्ड ने तमिलनाडु सरकार की भावनाओं और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीच का रास्ता निकाला है.

Advertisement
Advertisement