scorecardresearch
 

विंबलडनः राफेल नडाल का मैच देखने पहुंचे सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड में नजर आए लेकिन क्रिकेट स्टेडियम में नहीं बल्कि टेनिस कोर्ट में. टेनिस के शौकीन तेंदुलकर विंबलडन में राफेल नडाल का मैच देखने के लिए पहुंचे. तेंदुलकर सेंटर कोर्ट में रॉयल बाक्स में बैठे थे.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड में नजर आए लेकिन क्रिकेट स्टेडियम में नहीं बल्कि टेनिस कोर्ट में. टेनिस के शौकीन तेंदुलकर विंबलडन में राफेल नडाल का मैच देखने के लिए पहुंचे. तेंदुलकर सेंटर कोर्ट में रॉयल बॉक्स में बैठे थे.

उन्होंने नडाल और मिखाइल कुकुश्किन का मैच देखा. नीले सूट और आसमानी रंग की टाई पहने तेंदुलकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस के साथ बैठे थे जबकि इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल कप्तान डेविड बैकहम सामने की रो में थे. तेंदुलकर की पत्नी अंजली भी इस दौरान नजर आईं.

तेंदुलकर को स्ट्रॉस से बात करते देखा गया जबकि बैकहम इंग्लैंड के एक और महान फुटबॉलर सर बॉबी चार्लटन के साथ बैठे थे. तेंदुलकर साल के इस महीने में अक्सर लंदन में कुछ समय गुजारते हैं. वह विंबलडन देखने भी अक्सर आते हैं.

गौरतलब है कि टीम इंडिया भी इंग्लैंड पहुंची हुई है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी.

Advertisement
Advertisement