scorecardresearch
 

FB पर सचिन तेंदुलकर के दीवानों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंचा

दुनियाभर के 100 करोड़ से अधिक लोगों के दिलों पर राज करने वाली चर्चित सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर ‘रिकार्ड के शहंशाह’ सचिन तेंदुलकर के चाहने वालों की संख्या एक करोड़ को पार कर गई है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

दुनियाभर के 100 करोड़ से अधिक लोगों के दिलों पर राज करने वाली चर्चित सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर ‘रिकार्ड के शहंशाह’ सचिन तेंदुलकर के चाहने वालों की संख्या एक करोड़ को पार कर गई है.

आधुनिक ‘संगीत सम्राट’ कहे जाने वाले ए आर रहमान के बाद तेंदुलकर दूसरे ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने इस जादुई आंकड़े को पार किया है. हालांकि वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके फेसबुक पर इतने प्रशंसक हैं. विश्व की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर ‘लिटिल मास्टर’ तेंदुलकर के 10,006,420 प्रशंसक हैं और 396702 लोग उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं.

आईपीएल में कथित मैच फिक्सिंग पर अपनी बेबाक राय देने वाले मास्टर ब्लास्टर फेसबुक के जरिये अपने करोड़ों प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं. फेसबुक पर उनकी नवीनतम तस्वीरों और वीडियो को देखा जा सकता है.

फेसबुक पर तेंदुलकर की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल में उनकी मुंबई इंडियंस टीम के जीतने के बाद लगाई गई टीम की सामूहिक फोटो को अब तक 17,5657 लोगों ने ‘लाइक’ किया है. इसी तरह से तेंदुलकर द्वारा उठाये गये आईपीएल ट्रॉफी के फोटो को 39,2795 लोगों ने ‘लाइक’ किया है.

Advertisement

भारतीय संगीत को विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाने वाले प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान फेसबुक पर प्रशंसकों के मामले में पहले स्थान पर हैं. फेसबुक पर रहमान के आधिकारिक पेज को 11,895,682 लोगों ने ‘लाइक’ किया है. 77,551 लोग उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं.

फेसबुक पर प्रशंसकों के मामले में बॉलीवुड के ‘दंबग’ सलमान खान तीसरे पायदान पर हैं. ‘चुलबुल पांडे’ के आधिकारिक पेज को 83,83198 लोगों ने ‘लाइक’ किया है, जबकि 21,3355 लोग उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं.

इस फेसबुक पेज पर भी सलमान खान का बिंदास अंदाज दिखाई देता है. अपने पेज पर सलमान जहां एक शीतल पेय का प्रचार करते नजर आते हैं, वहीं अपने प्रशंसकों से वह पानी बचाने की भी अपील करते नजर आते हैं.

प्रशंसकों के मामले में ‘दंबग’ के बाद बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान चौथे नंबर पर हैं. अपने टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के जरिये सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाने वाले आमिर खान के 70,64606 प्रशंसक हैं और 38,341 लोग उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं.

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर फॉलोवरों के मामले में सबसे आगे चल रहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काफी पीछे चल रहे हैं. फेसबुक पर अमिताभ के अधिकारिक पेज को मात्र 45,21563 लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement
Advertisement