scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ यूनुस खान ने बनाए कई रिकॉर्ड

पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स अपनी झोली में डाले.

Advertisement
X
यूनिस खान
यूनिस खान

पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स अपनी झोली में डाले. यूनिस खान टेस्ट क्रिकेट में 8000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 22 रन पर एक विकेट गंवा दिया है. इससे पहले पाकिस्तान ने 570 रनों पर 6 विकेट के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी.

पाकिस्तान की ओर से अजहर अली (109), यूनुस खान (213) और मिसबाह उल हक (101) ने शतकीय पारियां खेलीं. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे यूनुस खान ने टी ब्रेक से पहले अपना दोहरा शतक पूरा किया, यूनुस ने ग्लेन मैक्सवेल पर छक्का जड़ने के बाद उनके अगले ओवर में एक रन के साथ अपना दोहरा शतक पूरा किया. और 213 रन बनाकर पीटर सिडल का शिकार बनें. यूनुस ने इस पारी के दौरान 181 रन बनाते ही अपने 93वें टेस्ट में 8000 टेस्ट रन पूरे किए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज हैं.

यूनुस से पहले पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (8832) और इंजमाम उल हक (8829) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. कप्तान मिसबाह उल हक ने भी मैक्सवेल पर रिवर्स स्वीप के साथ 166 गेंद में अपना शतक पूरा किया. वह हालांकि शतक जड़ने के तुरंत बाद स्टीव स्मिथ को उन्हीं की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए. मिसबाह ने 168 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का मारा. उन्होंने यूनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की.

Advertisement

पहली पारी में विशाल स्कोर बनाने के बाद अब पाकिस्तान की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1994 के बाद से पहली सीरीज जीतने पर टिकी है. पाकिस्तान ने दुबई में पहला टेस्ट 221 रन से जीता था. इससे पहले सुबह के सीजन में ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र सफलता अजहर अली (109) के रूप में मिली.

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है कि पाकिस्तानी टीम के नंबर तीन, चार और पांच के बल्लेबाजों शतकीय पारी खेली हो. मिसबाह और यूनिस के बीच शतकीय साझेदारी ने भी एक रिकॉर्ड बनाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी निभाई है.

पिछले 90 सालों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन पारियों में शतक जड़ने का कारनामा करने वाले यूनुस खान पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
Advertisement