scorecardresearch
 

...इन वजहों से सेमीफाइनल में श्रीलंका पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया के सामने सेमीफाइनल में श्रीलंका की चुनौती होगी. मैच से पहले ज्यादातर क्रिकेट पंडित जीत के लिए भारत की दावेदारी को मजबूत मान रहे हैं. दरअसल, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर डालें तो क्रिकेट पंडितों के इस दावे में भी दम दिखता है. चाहे दो वॉर्मअप मैच हों या लीग स्तर पर खेले गए तीनों मुकाबले, धोनी के धुरंधरों ने जिस अंदाज अपने विरोधियों टीमों को पटखनी दी है ऐसे में जीत की उम्मीदें रखना लाजमी हैं.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया के सामने सेमीफाइनल में श्रीलंका की चुनौती होगी. मैच से पहले ज्यादातर क्रिकेट पंडित जीत के लिए भारत की दावेदारी को मजबूत मान रहे हैं. दरअसल, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर डालें तो क्रिकेट पंडितों के इस दावे में भी दम दिखता है. चाहे दो वॉर्मअप मैच हों या लीग स्तर पर खेले गए तीनों मुकाबले, धोनी के धुरंधरों ने जिस अंदाज अपने विरोधियों टीमों को पटखनी दी है ऐसे में जीत की उम्मीदें रखना लाजमी हैं.

लंका दहन पक्का. जानें इसके कारण...

शानदार फॉर्म हैं सलामी बल्लेबाजों की जोडी़
इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में ओपनर बल्लेबाजों की भूमिका अहम होती है. स्विंग करती नई गेंदों का सामना कर टीम के लिए अच्छी नींव रखने का पूरा दारोमदार होता है सलामी बल्लेबाजों पर. शिखर धवन और रोहित शर्मा ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. भले ही अभ्यास मैचों के दौरान इन दोनों क्रिकेटरों का बल्ला खामोश रहा, पर जैसे ही लीग मुकाबले शुरू हुए तस्वीर पूरी तरह से बदल गई. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों ने 127 रन की साझेदारी की. अगले मुकाबले में भी शानदार फॉर्म जारी रहा, दोनों के बीच 101 रन की पार्टनरशिप हुई. पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में दोनों ने साथ में 58 रन जोड़कर टीम को एक बार फिर ठोस शुरुआत दी.

Advertisement

स्पिन और तेज गेंदबाजी का कॉकटेल
इस टूर्नामेंट में भारत ने स्पिन और तेज गेंदबाजी के घातक कॉकटेल से हर टीम को पछाड़ा है. टूर्नामेंट में अब तक सबसे चौंकाने वाला प्रदर्शन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का रहा है. रॉकस्टार जडेजा ने अब तक खेले 3 मैचों में 10.77 की औसत से 9 विकेट लिए हैं. वहीं, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा ने 5-5 विकेट झटके हैं. ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भले ही विकेटों का अंबार नहीं लगाया हो पर विपक्षी बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी का काट नहीं निकाल पाए हैं.

श्रीलंका पर होगा मनोवैज्ञानिक दबाव
इस मुकाबले में ज्यादा दबाव श्रीलंका पर होगा. दरअसल, टूर्नामेंट से पहले खेले गए अभ्यास मैच में 300 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद श्रीलंका को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया से मिली उस हार की तस्वीरें अभी भी उनके मन में होंगी. जहां टूर्नामेंट में प्रदर्शन का सवाल है कि भारत अब तक अजेय रहा है. वहीं, श्रीलंका का प्रदर्शन मैच दर मैच बेहतर हुआ है.

अगर मौसम बना विलेन, तो भी भारत ही फाइनल में
मैच के दौरान मौसम खराब रहने का अनुमान है. अगर इस वजह से सेमीफाइनल मुकाबला रद्द होता है तो टीम इंडिया फाइनल में चली जाएगी. इसका कारण है टीम इंडिया का अब तक का प्रदर्शन. भारत ने अपने तीनों मैच जीते हैं वहीं श्रीलंका ने दो मैचों में जीत का स्वाद चखा है. हालांकि, क्रिकेट प्रशंसक मौसम के दखल के बजाय टीम इंडिया की जीत की उम्मीद रखेंगे.

Advertisement

नंबर वन है हमारी फिल्डिंग
महेंद्र सिंह धोनी ने पहले भी दावा कर चूके हैं कि मौजूदा टीम इंडिया क्षेत्ररक्षण के मामले में किसी से कम नहीं है. माही के इस दावे में दम भी है. विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और सुरेश रैना जैसा युवा खिलाड़ी ग्राउंड फिल्डिंग से लेकर कैच लपकने में माहिर हैं. मैदान पर इन खिला़ड़ियों का उत्साह देखने योग्य होता है.

Advertisement
Advertisement