IPL: RCB रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सुपर ओवर में एबी डिविलियर्स और विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. सुपर ओवर में RCB के सामने 8 रनों का टारगेट था. जसप्रीत बुमराह मुंबई की तरफ से गेंदबाजी के लिए उतरे. विराट (5) और डिविलियर्स (6) ने सुपर ओवर में 8 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया.
#RCB win in the SUPER OVER !!#Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/t1uBG2BdOj
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
मुंबई इंडियंस के लिए सुपर ओवर में हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. सुपर ओवर में मुंबई की टीम 7 रन ही बना पाई और RCB को जीत के लिए 8 रन का टारगेट दिया. कीरोन पोलार्ड 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हार्दिक पंड्या 1 रन पर नाबाद रहे. 1 रन बाई का रहा.
#RCB need 8 runs to win.#MI have 7 to defend.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
Who are you rooting for?#Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/tlqcLbww7S
मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड (24 गेंदों में 60 रन) और ईशान किशन (58 गेंदों में 99 रन) की पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच टाई करा दिया, जिससे अब जीत का फैसला सुपर ओवर में होगा. बेंगलुरु के 201 रनों के स्कोर के बाद बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया.
19 ओवर खत्म होने के बाद: मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 183 रन 4 विकेट के नुकसान पर. कीरोन पोलार्ड (22 गेंदों में 55 रन) और ईशान किशन (54 गेंदों में 86 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
18 ओवर खत्म होने के बाद: मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 171 रन 4 विकेट के नुकसान पर. कीरोन पोलार्ड (20 गेंदों में 53 रन) और ईशान किशन (50 गेंदों में 77 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
It has been an absolute carnage here. @KieronPollard55 has been at it from the word go and brings up his half-century off 20 deliveries.
Will he take his team home tonight? #Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/nT2SOkZxlk
16 ओवर खत्म होने के बाद: मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 122 रन 4 विकेट के नुकसान पर. कीरोन पोलार्ड (11 रन) और ईशान किशन (70 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद: मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 89 रन 4 विकेट के नुकसान पर. कीरोन पोलार्ड (3 रन) और ईशान किशन (45 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद: मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 83 रन 4 विकेट के नुकसान पर. कीरोन पोलार्ड (1 रन) और ईशान किशन (43 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
Pawan Negi with another great catch in the deep.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
Adam Zampa picks up his first wicket of #Dream11IPL 2020. Hardik Pandya departs.
Live - https://t.co/ubNrhzZQsp #RCBvMI pic.twitter.com/oBXhMB3HFc
11 ओवर खत्म होने के बाद: मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 77 रन 3 विकेट के नुकसान पर. हार्दिक पंड्या (15 रन) और ईशान किशन (38 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
9 ओवर खत्म होने के बाद: मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 58 रन 3 विकेट के नुकसान पर. हार्दिक पंड्या (13 रन) और ईशान किशन (22 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
7 ओवर खत्म होने के बाद: मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 41 रन 3 विकेट के नुकसान पर. हार्दिक पंड्या (1 रन) और ईशान किशन (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
Chahal comes into the attack and gets the wicket of QDK straight up.#MumbaiIndians are three down with 39 runs on the board.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
Live - https://t.co/ubNrhzZQsp #Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/2V7PDgmeCI
6 ओवर खत्म होने के बाद: मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 35 रन 2 विकेट के नुकसान पर. क्विंटन डि कॉक (11 रन) और ईशान किशन (15 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
4 ओवर खत्म होने के बाद: मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 24 रन 2 विकेट के नुकसान पर. क्विंटन डि कॉक (9 रन) और ईशान किशन (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
3 ओवर खत्म होने के बाद: मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 23 रन 2 विकेट के नुकसान पर. क्विंटन डि कॉक (9 रन) और ईशान किशन (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
Another one bites the dust.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
Suryakumar departs for a duck. Isuru Udana with his maiden wicket in #Dream11IPL.#RCBvMI pic.twitter.com/vJ42XjB29G
2 ओवर खत्म होने के बाद: मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 16 रन 1 विकेट के नुकसान पर. क्विंटन डि कॉक (7 रन) और सूर्यकुमार यादव (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
That's a big wicket as Rohit Sharma departs in the second over of the chase.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
Sundar with his first wicket of the game.
Live - https://t.co/ubNrhzZQsp #Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/L8E47iGn2R
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 202 रनों का टारगेट दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिंच ने 52, पडिक्कल ने 54 और डिविलियर्स ने 24 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
Half-centuries from Finch (52), Padikkal (54), ABD (55*) and a quick-fire 27* from Dube propels #RCB to a total of 201/3.
Will the #MumbaiIndians chase this down?#RCBvMI #Dream11IPL pic.twitter.com/AZh2K1mO3H
19 ओवर खत्म होने के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 181 रन 3 विकेट के नुकसान पर. शिवम दुबे (8 रन) और एबी डिविलियर्स (54 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
17 ओवर खत्म होने के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 154 रन 2 विकेट के नुकसान पर. देवदत्त पडिक्कल (54 रन) और एबी डिविलियर्स (37 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
15 ओवर खत्म होने के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 123 रन 2 विकेट के नुकसान पर. देवदत्त पडिक्कल (49 रन) और एबी डिविलियर्स (12 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 96 रन 2 विकेट के नुकसान पर. देवदत्त पडिक्कल (31 रन) और एबी डिविलियर्स (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
10 ओवर खत्म होने के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 85 रन 1 विकेट के नुकसान पर. देवदत्त पडिक्कल (25 रन) और विराट कोहली (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (ट्रेंट बोल्ट- 1 विकेट)
Boult gets the much needed breakthrough.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
Finch departs after scoring 52 runs.
Live - https://t.co/ubNrhzZQsp #Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/12ZhlzWjpD
7 ओवर खत्म होने के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 65 रन 0 विकेट के नुकसान पर. देवदत्त पडिक्कल (15 रन) और एरॉन फिंच (45 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 59 रन 0 विकेट के नुकसान पर. देवदत्त पडिक्कल (14 रन) और एरॉन फिंच (40 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
A solid SOLID start. 🔥🔥#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/rP7G7XPt9X
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 28, 2020
5 ओवर खत्म होने के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 49 रन 0 विकेट के नुकसान पर. देवदत्त पडिक्कल (9 रन) और एरॉन फिंच (40 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
4 ओवर खत्म होने के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 35 रन 0 विकेट के नुकसान पर. देवदत्त पडिक्कल (8 रन) और एरॉन फिंच (27 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
3 ओवर खत्म होने के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 26 रन 0 विकेट के नुकसान पर. देवदत्त पडिक्कल (8 रन) और एरॉन फिंच (18 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 16 रन 0 विकेट के नुकसान पर. देवदत्त पडिक्कल (7 रन) और एरॉन फिंच (9 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का स्कोर 8 रन 0 विकेट के नुकसान पर. देवदत्त पडिक्कल (7 रन) और एरॉन फिंच (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
Ishan Kishan returns to the middle order!#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #RCBvMI @SamsungIndia pic.twitter.com/nCHvz9AKN2
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 28, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, गुरकीरत सिंह मान, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा.
MI have won the toss and have put us to bat first.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 28, 2020
3️⃣ changes to our lineup from our previous game. #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/rJCF8DMazM
मुंबई इंडियंस
क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, जेम्स पेटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
Playing XI: Rohit (C), Quinton (WK), Surya, Ishan, Pollard, Hardik, Krunal, Chahar, Pattinson, Boult, Bumrah#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #RCBvMI
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 28, 2020
बेंगलुरु की टीम में एडम जाम्पा को डेब्यू का मौका मिला है. इसके अलावा इसुरु उदाना और गुरकीरत मान को जगह मिली है.
Adam Zampa and Isuru Udana are all set to make their debut for @RCBTweets.#Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/KFqzH1aICI
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
#MumbaiIndians have won the toss and they will bowl first against #RCB in Match 10 of #Dream11IPL.#RCBvMI pic.twitter.com/5wCYaPh9j0
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा, इसुरू उदाना, मोईन अली, जोश फिलिप, पवन नेगी, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लिनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी की है. टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस मैच में रोहित का लय में आना और सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी टीम के लिए सकारात्मक पहलू है. टीम प्लेइंग इलेवन में जो एक बदलाव कर सकती है वह सौरव तिवारी की जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है.
RCB ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम को 97 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. कप्तान कोहली भी इन मैचों में बड़ी पारी (14 और एक रन) खेलने में नाकाम रहे और वह इस मैच में मैदान में कुछ समय बिताना चाहेंगे.
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस टीम बेहतर स्थिति में है. दोनों के बीच अब तक 25 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से मुंबई ने 16 और बेंगलुरु ने 9 मैच जीते हैं.
आईपीएल के 13वें सीजन के 10वें मैच में आज विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (MI) का सामना करेगी. यह बड़ा मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों ने 2 मैचों में एक-एक जीत हासिल की है, लेकिन नेट रन रेट में मुंबई इंडियंस टीम बेंगलुरु से आगे है.
It's Match 10 of #Dream11IPL where @RCBTweets take on @mipaltan.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
.#MI come into this contest on the back of a win against #KKR. #RCB, meanwhile, look to return to winning ways in the #Dream11IPL. @ameyatilak with the #RCBvMI preview 👇https://t.co/lSYDEP4EB6 pic.twitter.com/aNiZpHz5zd