scorecardresearch
 

जडेजा-एंडरसन विवाद: जडेजा के खिलाफ लेवल-2 की शिकायत दर्ज, लग सकता है एक मैच का बैन

नॉटिंघम टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच हुई कहासुनी का मामला गरमाता जा रहा है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की शिकायत के बाद जडेजा पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-2 की शिकायत दर्ज की गई है.

Advertisement
X
Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

नॉटिंघम टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच हुई कहासुनी का मामला गरमाता जा रहा है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की शिकायत के बाद जडेजा पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-2 की शिकायत दर्ज की गई है. एंडरसन ने उन पर लेवल-3 के आरोप लगाए थे. इंग्लैंड टीम के मैनेजर फिल नील ने इसकी पुष्टि की है.

एंडरसन के खिलाफ आसीसी को़ड ऑफ कंडक्ट के लेवल-3 की शिकायत पहले ही दर्ज की जा चुकी है. उन पर भद्दी टिप्पणी करने का आरोप है. गौरतलब है कि पिछले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोनों खिलाड़ियों में नोकझोंक हुई थी. बताया जाता है कि जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से पवेलियन की ओर जा चुके थे, जडेजा अचानक मुड़े और एंडरसन की तरफ आक्रामक रूप से बढ़े.

लेवल-2 का आरोप साबित होने पर मैच फीस का 50 या 100 फीसदी जुर्माना या दो सस्पेंशन पॉइंट्स मिल सकते हैं. दो सस्पेंशन पॉइंट मिलने पर कोई खिलाड़ी पर एक टेस्ट या दो वनडे मैचों का प्रतिबंध लग सकता है. अगर एंडरसन पर ये आरोप साबित होते हैं तो उन्हें दो या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों के लिए प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement