scorecardresearch
 

कोच शास्त्री बोले- रोहित और ईशांत अगले कुछ दिन में ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे तो होगी परेशानी

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सीनियर प्लेयर्स रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के टेस्ट सीरीज में भाग लेने पर आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा.

Advertisement
X
Ravi Shastri ©BCCI
Ravi Shastri ©BCCI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनसीए में रिहैबिलिटेशन पर हैं रोहित और ईशांत
  • BCCI ने उनके AUS जाने की तारीख नहीं बताई
  • टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें पृथकवास पर रहना होगा

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सीनियर प्लेयर्स रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के टेस्ट सीरीज में भाग लेने पर आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा. रोहित (बाएं हैमस्ट्रिंग) और ईशांत (साइड स्ट्रेन) दोनों मांसपेशियों में खिंचाव के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पर हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने हालांकि अभी उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की तारीख के बारे में नहीं बताया है. ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों के अनिवार्य पृथकवास को देखते हुए अगर वे सोमवार को भारत से रवाना नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ छह से आठ दिसंबर के बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच में भाग नहीं ले पाएंगे.

शास्त्री ने एबीसी स्पोर्ट्स से कहा, ‘यह पहले ही तय हो गया था कि चोट के कारण रोहित सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. वे यह देखना चाह रहे थे कि उन्हें कितने विश्राम की जरूरत है क्योंकि आप ज्यादा लंबे समय तक विश्राम भी नहीं कर सकते हैं’ 

उन्होंने कहा, ‘अगर टेस्ट सीरीज में खेलना है तो आपको अगले तीन या चार दिनों में विमान में होना होगा. यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो परेशानी होगी.’ 

Advertisement

शास्त्री ने कहा कि एनसीए की मेडिकल टीम फिलहाल आकलन कर रही है कि रोहित का खेल से ब्रेक कब तक रहेगा. उन्होंने कहा, ‘अगर उन्हें लंबे समय तक विश्राम करना पड़ा तो चीजें मुश्किल हो सकती हैं, क्योंकि आपको पृथकवास को भी ध्यान में रखना है.’ रोहित ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह एनसीए में ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ ट्रेनिंग कर रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

शास्त्री ने कहा, ‘ईशांत का मामला भी रोहित की तरह ही है. आप वास्तव में नहीं जानते कि वे दोनों कब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए तैयार होंगे. जैसा मैंने कहा, अगर किसी को टेस्ट सीरीज में खेलना है, तो उन्हें अगले चार या पांच दिनों में उड़ान भरनी होगी. नहीं तो, यह बहुत मुश्किल होगा.’

Advertisement
Advertisement