टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा कि हम मेडल के करीब थे, लेकिन जीत नहीं सके. पुरुष टीम ने शानदार खेल खेला और मेडल हासिल किया. इससे हॉकी को लेकर बदलाव आया है. उन्होंने ये बात आजतक के खास कार्यक्रम 'जय हो' में कही. इस कार्यक्रम में पुरुष और महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों से आजतक ने बातचीत की.
रानी रामपाल ने कहा, 'हालांकि हम मेडल नहीं ला सके लेकिन हमारा प्रदर्शन शानदार रहा. इसके बाद महिला हॉकी को जो प्यार और इज्जत मिल रही है वो पहले कभी मेडल लाने पर भी नहीं मिली. हॉकी को लेकर देश में काफी बदलाव आया है. लोग महिला टीम के मैचों को भी देखना शुरू कर रहे हैं.'
पीएम मोदी के लिए टोक्यो से क्या तोहफा लेकर आईं? इसके जवाब में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान ने कहा कि पीएम हमसे अच्छा खेल की उम्मीद करते थे. हमने अपना 100 फीसदी देने की कोशिश की. हमारे खेल से देशवासियों को खुशी मिली. यही पीएम के लिए सबसे बड़ा तोहफा है.
उन्होंने कहा कि पुरुष हॉकी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. इससे हमारी टीम का भी हौसला बढ़ा और वो हमारा मैच देखने आते थे, इससे हमें प्रेरणा मिली.
'अब हम किसी भी टीम के साथ फियरलेस खेल सकते हैं'
टोक्यो ओलंपिक का क्या अचीवमेंट रहा? इस पर जवाब देते हुए रानी रामपाल ने कहा, 'हमने टोक्यो ओलंपिक से बहुत कुछ सीखा है. अब हम किसी भी टीम के साथ फियरलेस खेल सकते हैं. अब हमारी नजर आने वाले कुछ बड़े टूर्नामेंट पर है. अब हम वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम में भी एक उम्मीद के साथ उतरेंगे.'
ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला में भारत की तरफ से दीवार बनकर खड़ा रहने वाली गोलकीपर सविता पुनिया ने कहा कि वह रियो में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थीं, लेकिन इस बार वो मौका नहीं गंवाना चाहती थीं. इसलिए उन्होने कड़ी मेहनत की और नतीजा अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि शानदार खेल से महिला हॉकी को काफी सम्मान मिला है.
महिला हॉकी टीम की सदस्य सुशीला ने कार्यक्रम के दौरान झारखंड का एक गाना गुनगुनाया. उसके बोल थे- हाय हाय रे गोरी...ना रे पिया...जबकि टीम की अन्य सदस्य नवनीत ने कहा कि जब पीएम मोदी ने हमसे बात की तो हमलोगों को बहुत अच्छा लगा.