सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को जारी टी20 लीग के छठे संस्करण के 40वें मुकाबले में राजस्थान ने बैंगलोर को चार विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने बैंगलोर द्वारा मिले 172 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
राजस्थान की पारी की पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने स्लिप पर राहुल द्रविड़ का कैच टपका दिया. हालांकि राजस्थान इसका ज्यादा देर लाभ नहीं उठा पाया और तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अजिंक्य रहाणे का विकेट गंवा बैठा. रहाणे दो रन के निजी स्कोर पर रुद्रप्रताप सिंह के हाथों लपके गए.
द्रविड़ (22) भी अपने जीवनदान का पूरा फायदा नहीं उठा सके और 48 रनों के कुल योग पर मोसेस हेनरिक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शेन वाटसन के साथ संजू सैम्सन ने 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. सैम्सन ने 41 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके तथा दो छक्का लगाया. वह रवि रामपॉल की गेंद पर मुरली कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए.
चौथे विकेट के लिए शेन वाटसन (41) के साथ ब्रैड हॉग (32) ने तेज 46 रनों की साझेदारी की और ऐसा लग रहा था कि यह जोड़ी ही राजस्थान को मैच जिता देगी. तभी आर. पी. सिह की गेंद पर वाटसन अब्राहम डिविलियर्स को कैच थमाकर चलते बने.
राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए छह रनों की दरकार थी और इतने ही विकेट उसके हाथ में थे. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर बिन्नी ने एक रन देकर टिके हुए बल्लेबाज हॉग को रन बनाने का अवसर दिया, लेकिन अगली दो गेंदों पर हॉग और ओवैश शाह के आउट होने पर मैच काफी रोमांचक हो गया.
आखिरी दो गेंदों में राजस्थान को तीन रन बनाने थे जिसे बिन्नी ने चौका जड़कर पूरा किया.
बैंगलोर की तरफ से रामपॉल को दो विकेट मिले तथा आरपी सिंह, विनय कुमार और हेनरिक्स को एक-एक विकेट मिले.
इससे पहले, बैंगलोर ने शुरुआत तो तेज की लेकिन मध्यक्रम के औसत प्रदर्शन की वजह से एक समय कम स्कोर पर सिमटती दिख रही थी, लेकिन आखिरी ओवरों में तेज गति से रन जुटाते हुए बैंगलोर छह विकेट पर 171 रनों का ठीक-ठाक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.
विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 16 गेंदों में 34 रन बनाए. गेल ने छह चौके और एक छक्का लगाया. लेकिन वह बैंगलोर को और ज्यादा योगदान नहीं दे सके तथा चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर सैम्सन के हाथों कैच आउट हुए. बैंगलोर का दूसरा विकेट अभिनव मुकुंद (19) के रूप में गिरा. उन्हें सिद्धार्थ त्रिवेदी ने बोल्ड किया.
अब्राहम डिविलियर्स (21) के साथ तीसरे विकेट की साझेदारी में 33 रन जोड़कर कप्तान विराट कोहली (32) ने संघर्ष करने की भरपूर कोशिश की. 13वें ओवर की पहली गेंद पर डिविलियर्स एस श्रीसंत की गेंद पर जेम्स फॉकनर के हाथों कैच आउट हुए.
कोहली भी 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फॉकनर के हाथों लपके गए. कोहली तथा डिविलियर्स दोनों ने तीन-तीन चौके लगाए. मोसेस हेनरिक्स ने 22 रनों का योगदान दिया और वह रन आउट हुए.
आखिरी ओवरों में छह गेंद पर नाबाद 22 रन बनाकर विनय कुमार ने बैंगलोर को 171 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. राजस्थान की तरफ से शेन वाटसन ने तीन विकेट चटकाए.