जेम्स फाल्कनर की तूफानी गेंदबाजी के बाद शेन वाटसन के धुआंधार नाबाद अर्धशतक से राजस्थान ने टी20 लीग 6 में हैदराबाद पर शनिवार को 8 विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की.
वाटसन ने 53 गेंद में चार छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली, जिससे राजस्थान ने हैदराबाद के 145 रन के लक्ष्य को 13 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 146 रन बनाकर हासिल कर लिया. वाटसन लगातार दूसरा शतक बनाने से दो रन से चूक गए. उन्होंने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ 101 रन बनाए थे.
वाटसन ने कप्तान राहुल द्रविड़ (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 और स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 09) के साथ तीसरे विकेट के लिए मात्र पांच ओवर में 63 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई.
इससे पहले फाल्कनर (20 रन पर 5 विकेट) ने वर्तमान लीग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिससे हैदराबाद ने सिर्फ 29 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. टीम हालांकि डेरेन सैमी (60) के कैरियर के पहले टी20 अर्धशतक की मदद से नौ विकेट पर 144 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही.
राजस्थान की अपने घरेलू मैदान पर चार मैचों में चौथी, जबकि कुल आठ मैचों में पांचवीं जीत है, जिससे वह 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. हैदराबाद की टीम नौ मैच में पांच जीत से 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. टीम की यह लगातार दूसरी हार है.