scorecardresearch
 

एशियाड में गोल्ड जीतने वाले बजरंग-विनेश रेलवे में बनेंगे अफसर

इंडोनशिया के जकार्ता-पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया. विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने स्वर्ण पदक हासिल कर भारत का परचम लहराया.

Advertisement
X
बजरंग और विनेश
बजरंग और विनेश

इंडोनेशिया के जकार्ता-पालेमबांग में जारी 18वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को रेलवे में पदोन्नति मिलेगी. रेलवे ने मंगलवार को इन दोनों खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेज ऑफिसर) का पद देने का ऐलान किया है.

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इन दोनों को रेलवे के नियमों के आधार पर पदोन्नति मिलेगी.

तीन अगस्त को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खिलाड़ियों की पदोन्नति के लिए एक नई पॉलिसी की घोषणा की है. इस नई नीति के मुताबिक ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और पद्मश्री से अलंकृत प्रशिक्षकों को अधिकारी के तौर पर पदोन्नत किया जाएगा.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, 'खिलाड़ियों की मेहनत को सम्मान देते हुए जिन खिलाड़ियों ने दो बार ओलंपिक में जगह बनाई है और एशियाई खेलों तथा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीता है, उन्हें मंत्रालय ने अधिकारी रैंक पर पदोन्नत करने का फैसला किया है.'

Advertisement

विनेश ने खेलों के दूसरे दिन सोमवार को महिलाओं की 50 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में जापान की यूकी इरी को मात देकर स्वर्ण पदक जीता था. वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी हैं.

Advertisement
Advertisement