राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने संकेत दिया है कि वे चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास ले सकते हैं.
आईपीएल के अगले संस्करण में खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं 41 साल का हूं, 12 महीने का समय एक लम्बी अवधि है.' राजस्थान रायल्स 17 सितम्बर से भारत में होने जा रहे चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लिहाजा द्रविड़ ने कहा है कि सम्भवत: वह इस टूर्नामेंट के बाद आईपीएल में नहीं खेलेंगे.
ईडन गार्डंस में शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में मुम्बई इंडियंस से उनकी टीम को मिली हार के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, 'सौभाग्यवश हमने चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है, इसलिए मैं कुछ महीने और खेलूंगा.'
आईपीएल के 89 मैचों में 2,174 रन बना चुके द्रविड़ ने इससे पहले एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह अपनी टीम के साथ अपने भविष्य के बारे में चर्चा करना चाहते हैं. राहुल क्रिकेट के अन्य सभी प्रारूपों से पहले ही संन्यास ले चुके हैं.