मशहूर संगीतकार ए आर रहमान शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों के थीम सांग को लांच करेंगे.
दिल्ली खेलों की आयोजन समिति ने कहा कि आस्कर विजेता संगीतकार शनिवार को ‘ओ यारो इंडिया बुला लिया ’ पर प्रस्तुति देंगे. यह किस स्थान पर होगा अभी तय नहीं किया गया है.
इस गीत को रहमान ने गाया है और उन्होंने ही इसे संगीतबद्ध किया है.
इस गीत को जारी करने में देरी इसलिए हुई क्योंकि राष्ट्रमंडल खेलों के कामकाज को देख रहे मंत्रिसमूह ने इसमें थोड़ा बदलाव करने के लिये कहा था.