गुजरात की स्थापना की 50वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित समारोह में राज्य के विकास की झांकी पेश करने वाले ‘स्वर्णिम गुजरात समारोह’ में रहमान के संगीत का जादू चलेगा.
यहां सरदार पटेल स्टेडियम में आज शाम आयोजित समारोह में एआर रहमान की धुनों से सजा पांच मिनट का गीत पेश किया जाएगा.
सूत्रों ने बताया कि ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान ने इस विशेष समारोह के लिये ‘जय-जय गर्वी गुजरात’ गीत को संगीत से सजाया है.
इस गीत के मूल बोल मुंबई स्थित कवि दिलीप रावल ने लिखे हैं.
सूत्रों ने बताया कि हालांकि मुख्यमंत्री के सुझाव पर मूल गीत में मामूली बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि रहमान व्यक्तिगत रूप से समारोह में उपस्थित नहीं रहेंगे.