scorecardresearch
 

US Open के फाइनल में पहुंचे नडाल, 19वें ग्रैंडस्लैम से एक कदम दूर

राफेल नडाल ने अब अपने करियर के 19वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. नडाल से ज्यादा ग्रैंडस्लैम स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (20) ने जीते हैं.

Advertisement
X
Rafael Nadal
Rafael Nadal

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. नडाल ने सेमीफाइनल में इटली के मातेओ बेरितिनी को मात देकर पांचवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया है.

खिताबी मुकाबले में राफेल नडाल का सामना रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा. नडाल ने सेमीफाइनल में बेरितिनी को चार सेट तक चले मुकाबले में 7-6 (8/6), 6-4, 6-1 से हराया.

दूसरी ओर मेदवेदेव पहली बार फाइनल में पहुंचे. मेदवेदेव 19 साल बाद यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले रूसी खिलाड़ी बने मेदवेदेव ने बुल्गारिया के ग्रेगर दिमित्रोव को 7-6 (7/5), 6-4, 6-3 हराया. दिमित्रोव ने ही क्वार्टरफाइनल में फेडरर को हराया था.

राफेल नडाल ने अब अपने करियर के 19वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. नडाल अगर खिताब जीतने में कामयाब होते हैं तो वह अपने करियर में चौथी बार यूएस ओपन चैम्पियन बनेंगे.

Advertisement

नडाल से ज्यादा ग्रैंडस्लैम स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने जीते हैं. फेडरर के नाम 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. नडाल के करियर का यह 27वां ग्रैंड स्लैम फाइनल है. उन्होंने पिछले महीने मॉन्ट्रियल ओपन के फाइनल में मेदवेदेव को हराया था.

Advertisement
Advertisement